नवादाः बिहार के नवादा शहर के अस्पताल रोड से पुआल लदा मिनी ट्रक गुजर रहा था. अचानक से पास के एक ट्रांसफार्मर से आग की चिंगारी पुआल पर आ गिरा और आग लग (Fire Caught In Mini Truck In Nawada) गई. इसेक बाद शहर में अफरा तफरी मच गई. हो-हल्ला करते हुए लोग रोड क्लीयर करा रहे थे और मिनी ट्रक का चालक सुरक्षित खुला स्थान खोज रहा था. इसी बीच रास्ते में फायर स्टेशन की जानकारी पर उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने वाहन को वहां पार्क कर दिया. वहां मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया.
पढ़ें- मुजफ्फरपुर में धू-धूकर जलने लगी कार, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
ट्रांसफार्मर से निकली थी चिंगारीः एक स्थानीय निवासी ने बताया कि अस्पताल रोड जैन मंदिर के पास मैजिक वाहन जाम में फंसी हुई थी, तभी पास रहे ट्रांसफार्मर से आग की चिंगारी वाहन में लदे बिचाली पर गिर गया और पुआल में आग लग गई. आग देखते ही आसपास के लोग, दुकानदार दहशत में आ गये. बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. चालक ने चालाकी से अपने वाहन को पास के अग्निशमन कार्यालय में घुसा दिया, जहां आग पर काबू पाया गया. सबसे बड़ी बात है कि अगर पास में अग्निशमन का कार्यालय नहीं होता तो आज नवादा में कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
"कादिरगंज ओपी क्षेत्र के नदौरा गांव से पुआल लोड कर नवादा शहर के मंगर बीघा ले जा रहे थे, तभी अस्पताल रोड में मेरी गाड़ी पर लदी पुआल में आग लग गई. हमने काफी धीरज से काम लिया. इसी बीच मुझे किसी ने बताया कि पास में ही अग्निशमन का कार्यालय है. मैंने बिना समय गवाएं आग लगी वाहन को वहां फायर स्टेशन में घुसा दिया, जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने पूरी तत्परता के साथ आग पर काबू किया." -सोनू कुमार, मोरवा निवासी मिनी का ट्रक चालक
पढ़ें- ट्रक की टक्कर के बाद कार में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP