नवादाः बिहार के नवादा में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर गांव का बताया जा रहा है. रविवार को दबंगों ने मारपीट करते हुए दो युवक पर गंडासे से वारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घायल युवकों को परिजनों परिजनों ने गोविंदपुर थाना लेकर शिकायत करने आए, जहां से उसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.
आपसी विवाद में मारपीटः घायल युवक की पहचान कर्णपुर गांव निवासी स्व. लटन चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी व स्व. बाजो चौधरी के पुत्र कारू चौधरी के रूप में की गई है. संतोष चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पावापुरी रेफर कर दिया है. संतोष के परिजन ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
धारदार हथियार से हमलाः परिजनों के अनुसार संतोष सुबह लगभग 7 बजे खेत गया था. इसी दौरान डोमाघाट के पास पुल पर पहले से घात लगाए बैठे महेश चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, नरेश चौधरी, बसंत चौधरी, मलु चौधरी, गोला चौधरी ने रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगा. जब गाली देने से मना किया तो महेश चौधरी ने जान मारने की नियत से लोहे के रड और गंडासा से सिर पर वार कर दिया.
बचाने गए भाई के साथ भी मारपीटः धारदार हथियार से वार से संतोष का सिर फट गया और वह मूर्छित होकर गिर गया. मूर्छित होने के बाद भी इंद्रदेव चौधरी और नरेश चौधरी ने लाठी और लोहे की रड से मारकर एक हाथ और पैर भी तोड़ दिया. संतोष को जख्मी देख चचेरे भाई कारु चौधरी बीचबचाव करने आए तो इन सभी लोगों ने उसे भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. खबर लिखे जाने तक संतोष चौधरी की स्थिति चिंताजनक बताई गई है.
"सुबह में 7 बजे खेत की ओर गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाए 6 लोगों ने मिलकर मारपीट की. बचाने के क्रम में चचेरा भाई के साथ भी मारपीट की. संतोष की हालत गंभीर बतायी जा रही है." -जख्मी के परिजन
नवादा में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे समेत डेढ़ दर्जन लोगों को काटा
नवादा में दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी, 80 हजार नगद समेत 2 लाख की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ