नवादा: बिहार के नवादा में जमीन विवाद (Land Dispute In Nawada) हुआ है. नारदीगंज थाना क्षेत्र के चोरमा गांव में 4 कट्ठा जमीन के खातिर ससुर ने बहू और भतीजे के साथ मारपीट किया है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसके बाद वहां से बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
यह भी पढ़ें: बिहार: गोलीबारी में 4 घायल, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप
ससुर ने बहू और भतीजे को पीटा: यह मामला गुरुवार की देर रात का है. जहां जिले के चोरमा गांव में चाचा और भतीजे में जमीन को लेकर विवाद हो गई. उसी दौरान चाचा ने भतीजे के साथ ही बहू को भी पिटाई कर दी है. जहां घायल राजकुमार यादव और पत्नी सविता देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें राजकुमार यादव की हालत गंभीर बताया जा रहा है. वहीं सविता की स्थिति सही बताई जा रही है.
सविता देवी के मुताबिक राजकुमार यादव के चाचा ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया कि दोनों चाचाओं ने मिलकर घर में मारपीट किया हैं. उसके मुताबिक दोनों चाचा का कहना है कि सड़क पर जो 4 कट्ठा जमीन है. वह सारा जमीन हम लोगों के नाम कर दो और इसी को लेकर विवाद हो रहा है. हमारे पति राजगीर में काम करते हैं. जैसे ही राजगीर से काम करके अपने घर लौटे उसी समय घर में घुसे और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
ससुर के स्वर्गवास के बाद फजीहत: महिला का कहना है कि 'मेरे अपने ससुर का स्वर्गवास हो गया है. जिस कारण हमलोग को इस तरह की परेशानी हो रही है.' उसके मुताबिक घर में जमीन को लेकर अक्सर विवाद हो जाता है. हर बार मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि घायल युवक के चाचा सहदेव यादव ने कहा है कि यह सब बेबुनियाद आरोप है.
इसे भी पढ़ेंः सर... गांव के दबंगों ने जमीन पर कर लिया है कब्जा, अब जान से मारने की दे रहे धमकी