नवादा: जिले में अखिल भारतीय किसान समिति के बैनर तले किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किए जा रहे आरईसीपी से समझौते के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. इस प्रतिरोध मार्च में किसानों ने किसान हित के नारे लगाए और सरकार से सहयोग की मांग की.
'किसानों की हालत दयनीय'
किसान नेता शिव सागर शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे हैं. जिस कारण किसानों को अब कृषि कार्य में नुकसान हो रहा है. जिसकी भरपाई नहीं होने से किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है. उन्होंने कहा कि बैंकॉक में बैठकर नरेन्द्र मोदी आरईसीपी से समझौता कर रहे हैं. इस समझौते से किसान को काफी नुकसान होगा.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4958041_nawada.jpg)
'220 किसान संगठन कर रहे विरोध'
किसान नेता ने कहा कि इस समझौते से किसानों का आर्थिक उत्पादन और विक्री नष्ट हो जाएगी. साथ ही देश के 12 करोड़ किसान पूरी तरह तबाही के मंजर को झेलेंगे. वहीं, समझौते को रोकने के लिए देश में 220 किसान संगठनों ने विरोध किया है.
'सरकार ने नहीं की कोई ठोस पहल'
किसान नेता शिव सागर शर्मा ने कहा किसानों की कर्ज माफी और उनके उत्पादन की उचित मूल्य देने आदि समेत कई मांगों को किसान संगठन सरकार के समक्ष रख रही हैं. लेकिन सरकार किसानों के हक और उन्नति के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं कर रही है.