नवादा: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में बिहार के लाल ईशान किशन ने इंग्लिश गेंदबाजों के धागे खोल दिए. डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी की शुरूआत करते हुए 32 गेंदों पर 56 रन की धुआंधार पारी खेली. अपनी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए ईशान किशन ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. यही नहीं ईशान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी भी की. जिसके बदौलत भारत ने 5 मैचों की ट-20 सीरीज में वापसी करते हुए दूसरे टी-20 मैच को 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया. वहीं, अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन पारी के लिए ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
वहीं, ईशान किशन की बेहतरीन पारी देखकर नवादा स्थित पैतृक घर में परिजन समेत तमाम लोग खुशी से झुम उठे. नवादा के लाल की बेहतरीन पारी के बदौलत भारतीय टीम की जीत ने नवादा में खुशी की लहर ला दी. परिजनों ने ईशान की बेहतरीन पारी और भारतीय टीम की जीत के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.
अपनी परफॉर्मेंस से खुश थे ईशान
ईशान की बेहतरीन पारी पर उनकी भाभी डॉ. पल्लवी ने कहा कि ईशान को देश के लिए खेलते देखना गर्व की बात है. खेल के दौरान लग ही नहीं रहा था कि वे किसी प्रेशर में खेल रहे हैं जबकि, डेब्यू मैच खेलने से पहले किसी भी खिलाड़ी के लिए यह काफी टफ रहता है. पल्लवी ने कहा मैच खत्म होने के बाद हमने ईशान से बात की थी. अपनी पारी को लेकर वे काफी खुश थे.
वहीं, इस मौके पर इशान किशन की दादी डॉ सावित्री शर्मा ने कहा कि आज हमलोगों का सपना पूरा हुआ. वे कहती हैं कि, ईशान और आगे खेले. वह वनडे, टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करे और हमेशा इसी तरह भारतीय टीम जीत दिलाता रहे.