नवादाः बिहार के नवादा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला का मामला सामने आया है. घटना जिले के पकरी बरामा थाना क्षेत्र के जलपार गांव की है, जहां उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गई थी. इसी दौरान शराब माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर और एएसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद जख्मी अधिकारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंः Araria News: उत्पाद विभाग पर युवक की पिटाई का आरोप, ग्रामीणों ने जाम किया सड़क
शराब माफियाओं की करतूतः जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में अधिकारी सहित कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए, जिसमें दो अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इंस्पेक्टर और एएसआई को पावापुरी के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दो आरोपी गिरफ्तारः उत्पाद विभाग के अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि पकरी बरामा थाना क्षेत्र के जलपार गांव में शराब का धंधा के बारे में सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर टीम छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान माफियों और उसके समर्थकों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया है. इस हमले के दौरान कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, साथ ही पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
"शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी, इसी दौरान हमला किया गया है. घायल पुलिस अधिकारी और जवान का इलाज चल रह है, इस अभियान के दौरान 40 लीटर शराब बरामद की गई है. 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज कर लिया गया है." -अनिल कुमार आजाद, उत्पाद अधीक्षक