ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पोषण दिवस पर डॉ. श्रवण कुमार पहुंचे अस्पताल, पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण - sdo chandrasekhar azad

एसडीओ ने कहा कि 12 बेड के पीकू में प्रत्येक बेड पर एक लाख 41 हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन, अभी तक पीकू की शुरुआत रजौली में नहीं हो पाई है.

राष्ट्रीय पोषण दिवस पर डॉ श्रवण कुमार पहुंचे अस्पताल
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 3:42 PM IST

नवादा: राष्ट्रीय पोषण दिवस के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ. श्रवण कुमार अनुमंडलीय अस्पताल रजौली पहुंचे. उन्होंने राज्य में पूरे सितम्बर महीने में चल रहे पोषण महीने के काम की जानकारी ली. इसके बाद मंत्री डॉ. श्रवण कुमार पोषण पुनर्वास केंद्र में हो रहे कुपोषित बच्चों के इलाज के बारे में अस्पताल कर्मियों से बात भी की.

डॉ. श्रवण कुमार ने किया पोषण पुनर्वास केंद्र की जांच

राष्ट्रीय पोषण दिवस पर पहुंचे डॉ श्रवण कुमार
दरअसल, जिले में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं से पोषण पुनर्वास केंद्र में मिलने वाले सुविधाओं को लेकर पूछताछ की. वहीं मरीजों ने उनसे खुलकर बातचीत की. इस मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने मंत्री डॉ. श्रवण कुमार से पीकू नवजात सघन चिकित्सा इकाई बारे में बात की.

nutrition rehabilitation center in nawada
एसडीओ ने की डॉ. श्रवण कुमार से बात

श्रवण कुमार ने ली कार्यों की जानकारी
एसडीओ ने कहा कि 12 बेड के पीकू में प्रत्येक बेड पर एक लाख 41 हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन, अभी तक पीकू की शुरुआत रजौली में नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर और जीएनएम की कमी के कारण पीकू के शुभारंभ होने में कठिनाई आ रही है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि डीएम की ओर से उन्हें इसकी जानकारी मिली थी. जिले को 80 जीएनएम और एएनएम मिले हैं. यदि उनमें से एक भी जीएनएम और एएनएम नहीं मिले हैं तो इसके लिए डीएम से बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और शौचालय की व्यवस्था पर भी जांच की जाएगी.

नवादा: राष्ट्रीय पोषण दिवस के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ. श्रवण कुमार अनुमंडलीय अस्पताल रजौली पहुंचे. उन्होंने राज्य में पूरे सितम्बर महीने में चल रहे पोषण महीने के काम की जानकारी ली. इसके बाद मंत्री डॉ. श्रवण कुमार पोषण पुनर्वास केंद्र में हो रहे कुपोषित बच्चों के इलाज के बारे में अस्पताल कर्मियों से बात भी की.

डॉ. श्रवण कुमार ने किया पोषण पुनर्वास केंद्र की जांच

राष्ट्रीय पोषण दिवस पर पहुंचे डॉ श्रवण कुमार
दरअसल, जिले में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं से पोषण पुनर्वास केंद्र में मिलने वाले सुविधाओं को लेकर पूछताछ की. वहीं मरीजों ने उनसे खुलकर बातचीत की. इस मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने मंत्री डॉ. श्रवण कुमार से पीकू नवजात सघन चिकित्सा इकाई बारे में बात की.

nutrition rehabilitation center in nawada
एसडीओ ने की डॉ. श्रवण कुमार से बात

श्रवण कुमार ने ली कार्यों की जानकारी
एसडीओ ने कहा कि 12 बेड के पीकू में प्रत्येक बेड पर एक लाख 41 हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन, अभी तक पीकू की शुरुआत रजौली में नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर और जीएनएम की कमी के कारण पीकू के शुभारंभ होने में कठिनाई आ रही है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि डीएम की ओर से उन्हें इसकी जानकारी मिली थी. जिले को 80 जीएनएम और एएनएम मिले हैं. यदि उनमें से एक भी जीएनएम और एएनएम नहीं मिले हैं तो इसके लिए डीएम से बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और शौचालय की व्यवस्था पर भी जांच की जाएगी.

Intro:


पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों का उसके माताओं से जाना व्यवस्था का हाल

नवादा : ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ. श्रवण कुमार मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली पहुंचे। अनुमंडलीय अस्पताल में उन्होंने राष्ट्रीय पोषण दिवस के मौके पर राज्य में पूरे सितम्बर महीने में चल रहे पोषण माह के तहत रजौली के पोषण पुनर्वास केंद्र में हो रहे कुपोषित बच्चों के इलाज के बारे में अस्पताल कर्मियों से जानकारी ली।
Body:प्रभारी मंत्री ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों व उसकी माताओं से पोषण पुनर्वास केंद्र में मिलने वाले सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना व रात का खाना के साथ साथ आवश्यक दवाएं व सुविधाओं के बारे में बारी-बारी से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में मरीजों के परिजनों द्वारा दिए गए जानकारी से प्रभारी मंत्री संतुष्ट दिखाई दिए।
अस्पताल पहुंचे प्रभारी मंत्री से एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 15 लाख रुपए की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में बनने वाले पीकू नवजात सघन चिकित्सा इकाई के अब तक शुभारंभ नहीं होने की बात कही। एसडीओ ने कहा कि 12 बेड के पीकू में प्रत्येक बेड पर एक लाख 41 हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। बावजूद अब तक पीकू की शुरुआत रजौली में नहीं हो पाई है।
उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक व जीएनएम की कमी के कारण पीकू के शुभारंभ होने में कठिनाई आ रही है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि डीएम द्वारा उन्हें जानकारी दी गई थी जिले को 80 जीएनएम व एएनएम मिले हैं तो क्या अनुमंडलीय अस्पताल रजौली को 80 में से एक भी नर्स नहीं दिया गया। अगर ऐसी बात है तो वे डीएम से इस संबंध में बात करेंगे। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व शौचालय की व्यवस्था पर उन्होंने मामले के संज्ञान में आने की बात कह कर इसका निदान किए जाने की बात कही है।

वाईट ,प्रभारी मंत्री डॉ श्रवण कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.