नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड के बहादुरपुर गांव का रहने वाला मंसूर आलम की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने रविवार को उन्हें गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल से घर को विदा किया. जिन्हें 14 दिन अब होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या घटकर 1 रह गई है, जो जिले के लिए राहत की खबर है.
मरीज की तरह नहीं मेहमान की तरह सेवा किया गया - मंसूर
कोरोना को मात देकर अपने घर वापस जा रहे मंसूर आलम ने कहा कि अस्पताल में आने के बाद यहां ऐसा नहीं लग रहा था कि मैं एक मरीज हूं. बल्कि मुझे एक मेहमान की तरह देखभाल किया गया. अस्पताल के सभी लोगों ने बहुत बढियां से ख्याल रखा. मैं लोगों को कहना चाहूंगा कि उन्हें अगर कोई भी कोरोना से मिलते कोई भी लक्षण होने का एहसास हो तो निःसंकोच अस्पताल आकर जांच कराएं, घबराएं नहीं.
सरकारी अस्पताल में आकर करवाएं जांच
इस मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हमलोग नियमित रूप से इनका जांच करवा रहे थे. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद हम लोगों ने गिफ्ट के साथ विदा किया है और अब हमारे यहां सिर्फ एक पॉजिटिव मरीज रह गया हैं. उम्मीद करते हैं वो भी जल्द यहां से विदा हो जाएंगा. साथ ही एकबार पुनः मैं जिलेवासियों से निवेदन करता हूं कि किसी भी तरह के लक्षण किसी में दिखाई दे, तो सरकारी अस्पताल में आकर जांच अवश्य करवाएं. हमलोग उनका सैंपल लेकर जांच करवाएंगें. वहीं, इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद रहे.