नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सोमवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों तक पहुंचेगी और इस विधानसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करेगी.
वहीं डीएम ने बताया कि इस बार कोविड-19 को लेकर मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है. हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं. साथ ही वृद्ध और दिव्यांगजनों के लिए बैलेट पेपर से मतदान करने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है. ताकि सभी लोग शांतिपूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर मतदान कर सके.
जिंगल ऑडियो गाने के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक
इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 15 जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जो प्रत्येक प्रखण्ड में गांव-गांव घूमकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा. इस मतदाता रथ में जिंगल ऑडियो गाने के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस मौके पर नोडल पदाधिकारी कर्मिक कोषांग संतोष झा, अपर समाहर्ता जन लोक शिकायत डॉ. कारी महतो, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे.