नवादा: जिले के नगर भवन में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत वाहन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अन्तर्गत दूरस्थ आबादी को शहरों तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों के लिए यह योजना काफी कारगर है.
योजना की ली जानकारी
डीएम ने इस दौरान कार्यक्रम में आये लाभार्थियों से इस योजना के बारे में जानकारी ली. लाभार्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अन्तर्गत उन्हें ऑटो और ई रिक्शा उपलब्ध करायी गई है.
लाभुकों को मिला वाहन
इस मौके पर डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के अन्तर्गत लाभुकों को ऑटो और ई रिक्शा का चाभी अपने हाथों से सौंपा. इस कार्यक्रम में कुल 52 लाभुक उपस्थित हुए. जिसमें से 38 लाभुकों ने वाहन खरीदा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिलापरिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र कुमार मोहन, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, एमभीआई दिलिप कुमार के अलावा रंजन ऑटो मोबाइल के साथ-साथ लाभुक उपस्थित हुए.