नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में चारों तरफ घूम-घूमकर व्यवस्था को देखा. इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी से अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली. डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड-19 इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, पीकू सेंटर अन्य सभी चीजों का निरीक्षण किया और कईं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.
साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान
इस मौके पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों को अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने सभी वार्ड की नियमित रूप से साफ-सफाई कराते रहने का निर्देश जारी किया. अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों की देखरेख सही तरीके से करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आए हुए मरीजों का सही तरीके से इलाज करें और उन्हें सेवा भावना से देखें, जिससे उन्हें निजी अस्पतालों में न जाना पड़े.
लैब टेक्नीशियन से जाना जांच के तौर-तरीके
डीएम ने कोविड-19 की जांच करने वाले टेक्नीशियन से बात कर जांच करने के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने समस्याओं को भी जाना. इस मौके मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, सीओ अनिल कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी, डॉ राजीव कुमार, हेल्थ मैनेजर आदि मौजूद रहें.
नवादा: डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए गए कई निर्देश - nawada latest news
डीएम ने यशपाल मीणा ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों से साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही.
नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में चारों तरफ घूम-घूमकर व्यवस्था को देखा. इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी से अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली. डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड-19 इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, पीकू सेंटर अन्य सभी चीजों का निरीक्षण किया और कईं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.
साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान
इस मौके पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों को अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने सभी वार्ड की नियमित रूप से साफ-सफाई कराते रहने का निर्देश जारी किया. अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों की देखरेख सही तरीके से करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आए हुए मरीजों का सही तरीके से इलाज करें और उन्हें सेवा भावना से देखें, जिससे उन्हें निजी अस्पतालों में न जाना पड़े.
लैब टेक्नीशियन से जाना जांच के तौर-तरीके
डीएम ने कोविड-19 की जांच करने वाले टेक्नीशियन से बात कर जांच करने के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने समस्याओं को भी जाना. इस मौके मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, सीओ अनिल कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी, डॉ राजीव कुमार, हेल्थ मैनेजर आदि मौजूद रहें.