नवादा: जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती की अध्यक्षता में शुक्रवार को वित्त अंकेक्षण और योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पिछले साल के बैठक की सम्पुष्टि करते हुए एजेंडावार सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई. उसके बाद अनुमानित वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 21 करोड़ 15 लाख 7 हजार 272 रुपए का आय और 20 करोड़ 98 लाख 35 हजार 842 रुपए का व्यय समिति द्वारा अनुमोदन किया गया.
बैठक के दौरान जिला परिषद नवादा द्वारा बकाया दुकान किराया वसूली के विषय पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. साथ ही, जिन दुकानदारों पर 10 हजार रुपये से ज्यादा राशि का बकाया है, उनके उपर कठोर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली की निर्देश भी दिया गया. इसके अलावे जिला परिषद नवादा कार्यालय के लिए आवश्यक सामान और फोटो स्टेट मशीन, साइलेंट जेनरेटर, प्रिंटर, कम्प्यूटर, स्कैनर आदि खरीदने की स्वीकृति दी गई.
ये भी पढ़ें:- मार्च से बंद हो जाएंगे 100 रुपये के पुराने नोट : आरबीआई
भवन निर्माण और अन्य कार्यों के लिए दी गई स्वीकृति
जिला परिषद कार्यालय के पीछे वाले खाली परिसर में दो मंजिला 4 कमरा और शौचालय के निर्माण की स्वीकृति दी गयी. डाकबंगला संख्या 2 में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, नवादा के आवासीय कार्यालय में पुरानी बॉन्ड्री मरम्मति, गार्ड रूम और नाली सहित पनसोखा का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी. साथ ही जिला परिषद नवादा के निरीक्षण भवन और आवासीय कार्यालय में जेनरेटर रूम और गार्ड रूम के मरम्मति कार्य की स्वीकृति दी गई.
जिला परिषद द्वारा पूर्व से प्रस्तावित रजौली बाजार में कुल 46 दुकानों के पुनरिक्षित प्राक्कलन की राशि अधिक हो जाने की स्थिति में फिर से पुनरीक्षित प्राक्कलन का जांच कराने का निर्णय भी लिया भी लिया गया. समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में जिला परिषद का जहां भी भूमि उपलब्ध है, संबंधित अंचल अधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर उसे बॉन्ड्री एवं कंटीला तार से सीमांकन किया जाए.