ETV Bharat / state

नवादा: प्रवासियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, ITI के पास की मेडिकल जांच की व्यवस्था - डीएम यशपाल मीणा

केंद्र सरकार के आदेश के बाद से बिहार के प्रवासियों को अपने राज्य आने का रास्ता साफ हो गया है. जिसके बाद से प्रवासियों के वापिस आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

डीएम यशपाल मीणा
डीएम यशपाल मीणा
author img

By

Published : May 1, 2020, 8:51 PM IST

नवादा: जिले में राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर और विद्यार्थियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. गुरुवार को डीएम यशपाल मीणा ने जिला प्रशासन की तरफ से की गई तैयारियों को लेकर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रवासी जिलेवासी यहां आएंगे तो सबसे पहले वो आईटीआई स्थित क्वारेंटाइन सेंटर जाएंगे. वहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी.

दी जाएगी रजिस्ट्रेशन स्लिप
डीएम ने कहा कि जांच के बाद उन्हें एक रजिस्ट्रेशन स्लिप दी जाएगी. जिसे लेकर वो अपने प्रखंड पहुंचेंगे. जहां उन्हें उसके आधार पर इम्युनिटी किट दी जाएगी. साथ ही मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा. फिर उनके सारे विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

प्रखंडवार बसों की रहेगी सुविधा
वहीं, इसके अलावे हमारे आईटीआई स्थित क्वरेंटाइन सेंटर पर प्रखंडवार एक कक्ष बनाए गये हैं. वहां थोड़ी देर वे आराम करेंगे. इसके बाद सभी प्रखण्डों के लिए सेनिटाइज किए हुए अलग-अलग बसें उन्हें उनके प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर तक छोड़ेंगी. जहां अलग-अलग कमरे में रहने की व्यवस्थाएं की गई है. जोकि अगले क्वारेंटाइन पीरियड तक वहीं रहेंगे. जिसके बाद वो अपने घर आराम से जा सकते हैं.

प्रवासियों का आने का सिलसिला शुरू
बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद से बिहार के प्रवासियों को अपने राज्य आने का रास्ता साफ हो गया है. जिसके बाद से प्रवासियों के वापिस आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और तैयार है.

नवादा: जिले में राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर और विद्यार्थियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. गुरुवार को डीएम यशपाल मीणा ने जिला प्रशासन की तरफ से की गई तैयारियों को लेकर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रवासी जिलेवासी यहां आएंगे तो सबसे पहले वो आईटीआई स्थित क्वारेंटाइन सेंटर जाएंगे. वहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी.

दी जाएगी रजिस्ट्रेशन स्लिप
डीएम ने कहा कि जांच के बाद उन्हें एक रजिस्ट्रेशन स्लिप दी जाएगी. जिसे लेकर वो अपने प्रखंड पहुंचेंगे. जहां उन्हें उसके आधार पर इम्युनिटी किट दी जाएगी. साथ ही मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा. फिर उनके सारे विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

प्रखंडवार बसों की रहेगी सुविधा
वहीं, इसके अलावे हमारे आईटीआई स्थित क्वरेंटाइन सेंटर पर प्रखंडवार एक कक्ष बनाए गये हैं. वहां थोड़ी देर वे आराम करेंगे. इसके बाद सभी प्रखण्डों के लिए सेनिटाइज किए हुए अलग-अलग बसें उन्हें उनके प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर तक छोड़ेंगी. जहां अलग-अलग कमरे में रहने की व्यवस्थाएं की गई है. जोकि अगले क्वारेंटाइन पीरियड तक वहीं रहेंगे. जिसके बाद वो अपने घर आराम से जा सकते हैं.

प्रवासियों का आने का सिलसिला शुरू
बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद से बिहार के प्रवासियों को अपने राज्य आने का रास्ता साफ हो गया है. जिसके बाद से प्रवासियों के वापिस आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.