नवादाः नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र सुमन ने शनिवार को जरूरतमंदों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया. उन्होंने शहरी क्षेत्र के वेंडर्स, ठेला-रिक्शा चालक और फुटपाथ पर दुकान लागने वाले लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.
नगर विकास एवं आवास विभाग की पहल
देवेंद्र सुमन ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार रिक्शा-ठेला चालक, वेंडर्स और फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण कराया गया. जिसके तहत करीब 2500 जरूरतमंदों का नाम जोड़ा गया है. उनके बीच 4 मास्क और एक साबुन का वितरण करतने का काम शनिवार से शुरू किया गया है.
4 मास्क और एक साबुन का वितरण
बता दें कि रिक्शा-ठेला चालक, फुटपाथ दुकानदार और वेंडर्स के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा है. इसी के मद्देनजर नगर विकास एवं आवास विभाग ने उनके बीच 4 मास्क और एक साबुन वितरण करने का निर्णय लिया है. नवादा सहित पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया गया है.