ETV Bharat / state

नवादा: जंगल में संचालित दो देसी महुआ शराब भठ्ठी ध्वस्त, पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप

बिहार के नालंदा में शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद (liquor traders in Nawada) हैं. ताजा घटना में देसी महुआ शराब के संचालित दो भट्टी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ध्वस्त कर दिया. थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:48 PM IST

नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद
नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद

नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस शराबंबदी कानून लागू करने के लिए शराब तस्कर और धंधेबाजों के खिलाफ (Desi Mahua Brewery Demolished In Nawada) सख्त है. इसको लेकर जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को जिले के रजौली थाना क्षेत्र के महावर पहाड़ के नीचे घने जंगल में देसी महुआ शराब के संचालित दो भट्टी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ध्वस्त कर दिया है. हालांकि पुलिस टीम को आते देख शराब धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा

पुलिस ने देसी शराब भट्टी किया ध्वस्त : भट्ठी के आसपास में गड्ढा बनाकर 14 सौ लीटर जावा महुआ को फुलाया गया था. जिसे भी पुलिस ने नष्ट कर दिया. मौके से 30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. और शराब बनाने के कई उपकरण को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महावर पहाड़ के नीचे जंगली इलाके में देसी महुआ शराब का भट्टी संचालित हो रही है.

भारी मात्रा में देसी शरब जब्त : इसी सूचना के आलोक में शनिवार को एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दो भट्टी को ध्वस्त किया गया है. 30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई है और 14 सौ लीटर जावा महुआ को मौके पर नष्ट किया गया है. इस मामले में स्थानीय चौकीदार से पता लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में किसके द्वारा देसी महुआ शराब की भट्टी संचालित किया जाता है. उसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस शराबंबदी कानून लागू करने के लिए शराब तस्कर और धंधेबाजों के खिलाफ (Desi Mahua Brewery Demolished In Nawada) सख्त है. इसको लेकर जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को जिले के रजौली थाना क्षेत्र के महावर पहाड़ के नीचे घने जंगल में देसी महुआ शराब के संचालित दो भट्टी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ध्वस्त कर दिया है. हालांकि पुलिस टीम को आते देख शराब धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा

पुलिस ने देसी शराब भट्टी किया ध्वस्त : भट्ठी के आसपास में गड्ढा बनाकर 14 सौ लीटर जावा महुआ को फुलाया गया था. जिसे भी पुलिस ने नष्ट कर दिया. मौके से 30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. और शराब बनाने के कई उपकरण को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महावर पहाड़ के नीचे जंगली इलाके में देसी महुआ शराब का भट्टी संचालित हो रही है.

भारी मात्रा में देसी शरब जब्त : इसी सूचना के आलोक में शनिवार को एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दो भट्टी को ध्वस्त किया गया है. 30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई है और 14 सौ लीटर जावा महुआ को मौके पर नष्ट किया गया है. इस मामले में स्थानीय चौकीदार से पता लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में किसके द्वारा देसी महुआ शराब की भट्टी संचालित किया जाता है. उसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.