नवादा: जिले के नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 70 वर्षीय केशो प्रसाद यादव की मौत हो गई. वहीं महिला समेत 7 लोग जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता हैं कि संजय कुमार नवादा रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर रजिस्टार से मिलकर रजिस्ट्री को रूवाने का प्रयास किया. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के संजय कुमार, विक्की कुमार, नीलम कुमारी, रीना कुमारी, सुधीर कुमार, जगदीश यादव, केशो यादव जख्मी हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में कराया गया. गम्भीर रूप से घायल 70 वर्षीय केशो यादव को सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नवींन कुमार सिन्हा ने बताया कि मारपीट हुआ है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.