नवादा: बिहार के नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Nawada) हैं. रोज कहीं ना कहीं से कोर्ई ना कोई आपराधिक वारदात की खबरें सामने आ रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्रिमनलों क्राइम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोगों में डर का माहौल है. जिले में क्राइम का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में एक लॉ के छात्र ने र सुसाइड कर लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था पूर्णिया का छात्र, लॉज से मिली लाश
लॉ के छात्र ने किया सुसाइड : मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के एक छात्र की लाश मंगलवार यानी 14 फरवरी को एक कमरे में मिली. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र रंजीत कुमार नवादा में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा था. वह नगर के भदौनी (कृष्णा नगर) इलाके में मिथिलेश कुमार के किराए के मकान में रहता था. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. मृतक छात्र नवादा विधि महाविद्यालय का छात्र था. 16 माह से उस मकान में किराएदार था. जहां उसकी लाश मिली है औ वो औरंगाबाद के रफीगंज का निवासी था.
औरंगाबाद का रहने वाला था मृतक छात्र : पुलिस को कमरे से मोबाइल मिला है, जिसके माध्यम से परिजनों से संपर्क किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया की युवक की लाश मिली थी. सूचना के बाद मकान मालिक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. बंद दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है.