ETV Bharat / state

नवादा में पाव भाजी के ठेले पर ले गए शव, सदर अस्पताल प्रबंधक ने झाड़ा पल्ला, देखें VIDEO

Nawada News कहने के लिए तो बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) करोड़ों रुपये अस्पताल पर सुविधा देने के नाम पर खर्च करती है. लेकिन नवादा सदर अस्पताल की स्थिति यह है कि यहां शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा तक की व्यवस्था नहीं है. मजेदार बात यह है कि अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार
नवादा सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:24 PM IST

नवादा में ठेला पर ले गए शव

नवादा: बिहार के नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर निकल कर सामने आई है. यह तस्वीर सदर अस्पताल की व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है. यहां एम्बुलेंस नहीं मिलने पर मृतक के परिजन शव को पाव भाजी के ठेला पर (Dead Body On Hand Cart In Nawada) ले गए. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: PMCH में बड़ी लापरवाही: ठेले पर ढोई जा रही लाश.. वार्ड में फेरी वाले बेच रहे लाई-चना

अस्पताल प्रबंधन ने एम्बुलेंस नहीं दी: जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सहदेव प्रसाद बिहारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे ठेले पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सबसे बड़ी बात है कि मौत होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन पीड़ित परिवार को एंबुलेंस मुहैया नहीं करायी. जिसके कारण परिजनों को मजबूरी में शव को ठेले पर रख ले गए.

"मामले को लेकर हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. एंबुलेंस तो जनता की सेवा के लिए है. 102 पर कॉल कर एंबुलेंस का लाभ ले सकते हैं" - अनिल कुमार, अस्पताल प्रबंधक

अस्पताल प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ा: अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. एंबुलेंस तो जनता की सेवा के लिए है. 102 पर कॉल कर एंबुलेंस का लाभ ले सकते हैं. गौरतलब है कि एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दम भर रहे हैं, तो दूसरी तरफ नवादा सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही तेजस्वी यादव के दावे को खोखला साबित कर रहा है. पहले भी इस तरह के मामले विभिन्न जिलों में सामने आ चुके हैं.

नवादा में ठेला पर ले गए शव

नवादा: बिहार के नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर निकल कर सामने आई है. यह तस्वीर सदर अस्पताल की व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है. यहां एम्बुलेंस नहीं मिलने पर मृतक के परिजन शव को पाव भाजी के ठेला पर (Dead Body On Hand Cart In Nawada) ले गए. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: PMCH में बड़ी लापरवाही: ठेले पर ढोई जा रही लाश.. वार्ड में फेरी वाले बेच रहे लाई-चना

अस्पताल प्रबंधन ने एम्बुलेंस नहीं दी: जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सहदेव प्रसाद बिहारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे ठेले पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सबसे बड़ी बात है कि मौत होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन पीड़ित परिवार को एंबुलेंस मुहैया नहीं करायी. जिसके कारण परिजनों को मजबूरी में शव को ठेले पर रख ले गए.

"मामले को लेकर हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. एंबुलेंस तो जनता की सेवा के लिए है. 102 पर कॉल कर एंबुलेंस का लाभ ले सकते हैं" - अनिल कुमार, अस्पताल प्रबंधक

अस्पताल प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ा: अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. एंबुलेंस तो जनता की सेवा के लिए है. 102 पर कॉल कर एंबुलेंस का लाभ ले सकते हैं. गौरतलब है कि एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दम भर रहे हैं, तो दूसरी तरफ नवादा सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही तेजस्वी यादव के दावे को खोखला साबित कर रहा है. पहले भी इस तरह के मामले विभिन्न जिलों में सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Dec 24, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.