ETV Bharat / state

नवादा: DDC वैभव चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह का किया आगाज, जागरूकता रथ को किया रवाना

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:49 PM IST

उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2021 के माध्यम से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति अधिक जागरूक किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें.

Nawada
DDC वैभव चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह का किया आगाज

नवादा: सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने का आगाज किया गया. जोकि, 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा किया गया. इस अवसर पर उनके द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

उप विकास आयुक्त ने किया सड़क सुरक्षा रथ रवाना
इस दौरान उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2021 के माध्यम से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति अधिक जागरूक किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें. साथ ही कई सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी होल्डिंग, बैनर, पोस्टर पंपलेट और वाहनों पर स्पीकर के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

यातायात नियमों का पालन करें लोग
वैभव चौधरी ने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी घायल व्यक्ति को देखकर डरने की जरूरत नहीं है, उनकी मदद करें और उन्हें ससमय अस्पताल पहुंचाएं. इसमें किसी प्रकार से पुलिस या अस्पताल के कर्मियों द्वारा बाधाएं उत्पन्न नहीं होंगी.

यह भी पढ़े: नवादा: ट्रक को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की बाल-बाल बची जान

सड़क सुरक्षा माह के तहत किए जाएंगे कई कार्यक्रम आयोजित
बता दें कि सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय के द्वारा भी पूरे महीने तक लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार कर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा.

नवादा: सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने का आगाज किया गया. जोकि, 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा किया गया. इस अवसर पर उनके द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

उप विकास आयुक्त ने किया सड़क सुरक्षा रथ रवाना
इस दौरान उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2021 के माध्यम से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति अधिक जागरूक किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें. साथ ही कई सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी होल्डिंग, बैनर, पोस्टर पंपलेट और वाहनों पर स्पीकर के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

यातायात नियमों का पालन करें लोग
वैभव चौधरी ने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी घायल व्यक्ति को देखकर डरने की जरूरत नहीं है, उनकी मदद करें और उन्हें ससमय अस्पताल पहुंचाएं. इसमें किसी प्रकार से पुलिस या अस्पताल के कर्मियों द्वारा बाधाएं उत्पन्न नहीं होंगी.

यह भी पढ़े: नवादा: ट्रक को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की बाल-बाल बची जान

सड़क सुरक्षा माह के तहत किए जाएंगे कई कार्यक्रम आयोजित
बता दें कि सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय के द्वारा भी पूरे महीने तक लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार कर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.