नवादा: जिले के कौआकोल पूर्वी के जिला पार्षद अजित यादव और लालपुर पंचायत के मुखिया मीना राय की पुत्री सुरभि कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2021 की इंटर कला की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर परचम लहराया है.
सुरभि ने शुक्रवार को घोषित परिणाम में 500 नम्बर के पूर्णांक में 83.8 प्रतिशत यानि 419 अंक प्राप्त कर प्रखण्ड और जिला का नाम रौशन किया है. सुरभि की इस सफलता पर उसके परिवार के सभी सदस्यों समेत प्रखण्ड के लोगों में काफी खुशी है.
ये भी पढ़ें: बुरा न मानो होली है! राजद नेता ने तेज-तेजस्वी के गानों पर बार बालाओं को नचाया
प्रखण्ड के लोगों ने सुरभि की इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उसे बधाई भी दी है. बता दें कि सुरभि प्रखण्ड के प्रोजेक्ट गायत्री बालिका विद्यालय जोरावरडीह की छात्रा है. वहीं, अपनी इस सफलता का श्रेय सुरभि ने अपने पिता, माता पिता, चाचा समेत पूरे परिवार और शिक्षकों को देते हुए कहा कि आगे उनकी इच्छा आईएएस ऑफिसर बन देश की सेवा करने का है.