नवादा: जिले में पैक्स चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी या विवाद न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल के अलावा स्क्वैड की टीम भी मतदान केंद्रों पर मौजूद है.
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़
अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में बूथ संख्या '19' और '19क' पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है. सुबह के 11 बजे तक यहां 35 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. यहां खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है. साथ ही वृद्ध लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा गया है.
पहले चरण में 3 प्रखंड में मतदान
बता दें कि पहले चरण में 3 प्रखंड में मतदान हो रही है. इसमें अकबरपुर, गोविंदपुर और रजौली प्रखंड शामिल है. इसके लिए कुल 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें अकबरपुर में 17, रजौली में 13 और गोविंदपुर में 8 केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
यह भी देखें- पैक्स चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, कतार में लगे मतदाता