ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पहला दिन: सड़क पर कम नहीं हो रही भीड़, नियमों की अनदेखी कर रहे हैं लोग - corona virus

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्यव्यापी लॉकडाउन 5.0 लगा हुआ है. वहीं, नवादा में लोग इस लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है.

Nawada
Nawada
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:57 AM IST

नवादाः जिले में राज्यव्यापी लॉकडाउन 5.0 लगा हुआ है और प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को राज्यव्यापी लॉकडाउन का पहला दिन जिले मिलाजुला असर दिखा. जबकि नवादा शहर के विभिन्न कॉलोनियों में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बावजूद लोग घर से निकलना कम नहीं कर रहे हैं. दुकानें बंद होने के बावजूद लोग किसी न किसी बहाने बाहर निकल रहे हैं.

751 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि, इन दिनों सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जो 16 से 31 जुलाई तक चलेगी. पिछले चार दिनों में क्रमशः 90 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित शहर के तकरीब कुछ एक मुहल्ले को छोड़कर सभी जगहों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 751 पर पहुंच गुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुबह-शाम सड़कों पर भीड़
बात दें कि सुबह-शाम लोगों की भीड़ अधिक सड़कों पर दिखाई देती है. हालांकि, दोपहर के टाइम में लोगों का बाहर निकलना कम हो रहा है, पर सुबह-शाम सड़कों पर लगी भीड़ जिला प्रशासन के लिए सिर दर्द बनी हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे ब्रेक होगा कोरोना का चेन?

नवादाः जिले में राज्यव्यापी लॉकडाउन 5.0 लगा हुआ है और प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को राज्यव्यापी लॉकडाउन का पहला दिन जिले मिलाजुला असर दिखा. जबकि नवादा शहर के विभिन्न कॉलोनियों में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बावजूद लोग घर से निकलना कम नहीं कर रहे हैं. दुकानें बंद होने के बावजूद लोग किसी न किसी बहाने बाहर निकल रहे हैं.

751 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि, इन दिनों सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जो 16 से 31 जुलाई तक चलेगी. पिछले चार दिनों में क्रमशः 90 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित शहर के तकरीब कुछ एक मुहल्ले को छोड़कर सभी जगहों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 751 पर पहुंच गुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुबह-शाम सड़कों पर भीड़
बात दें कि सुबह-शाम लोगों की भीड़ अधिक सड़कों पर दिखाई देती है. हालांकि, दोपहर के टाइम में लोगों का बाहर निकलना कम हो रहा है, पर सुबह-शाम सड़कों पर लगी भीड़ जिला प्रशासन के लिए सिर दर्द बनी हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे ब्रेक होगा कोरोना का चेन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.