नवादा: बिहार में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन किसी ना किसी जिले में लोगों की करंट लगने से मौत की खबर सामने आते ही रहती है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से आ रहा है. जहां हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया. हादसा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में हुआ.
शौच करने के लिए बाधार गया था: वहीं, मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक युवक की पहचान मदनपुर गांव निवासी शिवनंदन मिस्त्री के पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई शौच करने के लिए बाधार की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में पहले से गिरे हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"मेरा भाई शौच करने के लिए घर से निकला था. जहां रास्ते में वह हाईटेंशन बिजली का तार गिरा हुआ था. मेरे भाई ने तार को नहीं देखा और वह चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई." - अजय कुमार, मृतक का भाई.
परिजनों में कोहराम: घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना की सूचना के बाद कई समाजसेवियों ने घटना पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़े- नवादा: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम