नवादाः बिहार के नवादा में दहेज के लिए हत्या का मामला (Murder In Nawada) सामने आया है. दहेज लोभी पति ने हथौड़ा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना जिले के नारदीगंज थाना इलाके के गोतराइन गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Crime : 'नवादा में नवविवाहिता की हत्या, जमुई में गोईंठा के नीचे शव छिपाया'
29 जून को हुई थी शादीः बताया जाता कि गया जिले खिजरसराय थानाक्षेत्र के महवतपुर निवासी महानंद पासवान ने 29 जून 2023 को अपनी पुत्री की शादी नवादा जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के गोतराइन गांव निवासी हेमंत पासवान के पुत्र राहुल कुमार पासवान के साथ कराई थी. मृतका के पिता ने बताया कि शादी के वक्त 5 लाख रुपए नगद और बुलेट मोटरसाइकिल बतौर दहेज में दिए थे.
दहेज के लिए हत्याः ससुराल वालों द्वारा शादी के बाद फिर से दहेज की मांग की जाने लगी, जिसे देने में हम असमर्थ थे. जिसके कारण 15 सितंबर 23 की रात में हमारी पुत्री की हत्या कर दी गई. हत्या के उपरांत दो बजे रात्रि में राहुल ने मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि आपकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है. जब हमलोग शनिवार की सुबह में गोतराइन पहुंचे तो देखा कि घर खुला हुआ है और हमारी पुत्री का शव बेड पर पड़ा हुआ है. पास हथौड़ा भी बेड पर पड़ा हुआ था.
हथौड़ा मारकर हत्याः परिजनों के अनुसार हथौड़ा से मारकर महिला की हत्या की गई है. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान भी है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का प्रतिक्रिया आना बांकी है. बताया गया कि घटना के वक्त घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे. ससुराल के अन्य सदस्य कोलकाता में रहते हैं. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
"अपनी पुत्री की शादी काफी दहेज देकर किए थे. फिर भी ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. 15 सितंबर को फोन कर जानकारी दी गई कि मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जब हमलोग ससुराल पहुंचे तो देखा बेटी का शव कमरे में पड़ा हुआ है. बगल में हथौड़ा रखा है. हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई है." - महानंद पासवान, मृतका के पिता