नवादा: बिहार में अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है. अपराधियों द्वारा आए दिन हथियार के बल पर लूट, मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.
धारदार हथियार से मारकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोरमा गांव की है. जहां झगड़ा छुड़ाने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान कोरमा गांव निवासी शंभू पांडे के रूप में की गई है.
मामूली विवाद को लेकर हो रहा था झगड़ा: घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि घर के आगे मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था, जिसे देख उन्हें रहा नहीं गया. भाई शंभू पांडे झगड़ा छुड़ाने गए, तो धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया. हमने उन्हें चिंताजनक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
"घर के सामने किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. भइया झगड़ा छुड़ाने गए तो धारदार हथियार से मारकर उन्हें घायल कर दिया गया. हमने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत हो गई है." - अनंत कुमार पांडे, मृतक के भाई
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा: इधर, घटना की सूचना के बाद वारिसलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वारिसलीगंज थानाध्यक्ष और उनकी टीम मामले की जांच में जुट गई है.
"परिजन द्वारा अभी लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगा. बहरहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है." - आशीष कुमार मिश्रा, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में जमीन विवाद में पोते ने चढ़ाई दादा पर स्कॉर्पियो, बुजुर्ग ने तोड़ा दम