नवादा: बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र में बेरमी गांव के समीप छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया. इस हमले में खनन इंस्पेक्टर अपूर्व सिंह व अनु कुमार सहित सैप जवान को चोट आई. सैप जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बालू के अवैध खनन की सूचना पर टीम छापेमारी करने गयी थी.
इसे भी पढ़ेंः Nawada Crime: नवादा में अज्ञात युवक का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान
वाहन क्षतिग्रस्तः ईंट-पत्थर से किये गये हमले में खनन विभाग का स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहन के शीशे टूट गये. बताया जा रहा है कि दोनों खनन इंस्पेक्टर को माफिया द्वारा बालू का अवैध खनन कर एक ट्रैक्टर से ले जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया. ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा था, तभी बालू माफिया ने हमला कर दिया.
बालू खनन पर रोकः बताया जाता है कि नवादा में नदी से बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा हुआ है. बरसात के महीने जुलाई, अगस्त और सितम्बर में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देश भर में नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दिया जाता है. इसबार भी रोक लगी हुई है. ऐसे में लोगों को स्टॉक प्वाइंट से ही बालू खरीदना होता है. लेकिन बालू माफिया चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पुलिस कर रही छापेमारीः इस घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दे दी गयी. जिसके बाद पुलिस उन हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुट गई है. बता दें कि पूर्व में भी कई बार बालू माफिया द्वारा खनन विभाग की टीम व पुलिस पर हमला किये जाने की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद भी ऐसे बालू माफिया पर आज तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा सकी है.