नवादाः बिहार के नवादा में खुलेआम शराब बेची जा रही (liquor sale in nawada) है, लेकिन पुलिस को इस बात की खबर तक नहीं है. इसका खुलासा नवादा सदर अस्पताल में भर्ती लोगों ने किया. दरअसल, इनलोगों के साथ मारपीट की गई है, जिस कारण सदर अस्पताल में भर्ती हैं. जख्मी लोगों ने आरोप लगाया कि उसके घर के बगल में शराब बेची और पिलाई जा रही है, जिसका इनलोगों ने विरोध किया था.
यह भी पढ़ेंः Attack On Nalanda Police: शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, नशे की हालत में कर रहे थे गांव में हंगामा
शराब बेचने का विरोध करना पड़ा महंगाः मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव का बताया जा रहा है. घायलों में बृजनंदन चौधरी, लालजीत कुमार, रेखा देवी और कांति देवी शामिल हैं. इनलोगों ने आरोप लगाया है कि शराब माफियाओं ने इनके साथ जमकर मारपीट की. इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने शराब बेचने का विरोध किया था.
पूरे परिवार के साथ मारपीटः मारपीट में जख्मी लालजीत कुमार ने बताया कि घर के पास शराब माफिया शराब बेचता है और वहीं पर पिलाता भी है. जब घर के पास शराब बेचने और पीने से मना किया तो उनलोगों ने घर में घुसकर मेरे परिवार के साथ मारपीट की. बचाने आए तो मेरे साथ भी मारपीट की गई.
"मेरे घर के पास ही शराब बेची जा रही है. कई लोग पीने के लिए भी पहुंचते हैं. इसका हमलोगों ने विरोध किया तो पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई." -लालजीत कुमार, पीड़ित
माफियाओं का हौसला बुलंदः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब बेची जा रही है. कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं का हौसला बुलंद है. जिसके कारण कभी पुलिस पर तो कभी गांव वालों पर हमला होते रहा है.