नवादा: बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को लगातार घेर रही है. इसको लेकर नवादा में भाकपा माले ने बिहार सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठाई.
सरकार से की कई मांगें
नवादा में जिला पार्टी कार्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर हमला बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही राज्य में कोरोना की व्यापक जांच व इलाज की गारंटी की मांग की. माले कार्यकर्ताओं ने तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक कोरोना की जांच, जिला अस्पतालों में आइसीयू की व्यवस्था समेत कई मांगों को उठाया.
सरकार ने सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ा
विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए माले कार्यकर्ताओं ने गृह विभाग के उपसचिव उमेश रजक की मौत का मामला भी उठाया. धरना को संबोधित करते हुए भोलाराम ने कहा पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी फैल रहा है. इलाज के अभाव में बेमौत मारे जा रहे हैं. भाजपा -जदयू की सरकार चुनाव-चुनाव खेलने में मस्त है. छह महीने बीत गये लेकिन सरकार ने जांच, इलाज, रोजी-रोजगार किसी मामले में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया. सब कुछ भगवान भरोसे छोङ दिया गया.
कोरोना को रोकने सरकार अक्षम
भोलाराम ने कहा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कोरोना को रोकने अक्षम साबित हुए हैं. उन्हें मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए नहीं तो बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. वहीं, इस धरना प्रदर्शन के दौरान अर्जुन पासवान, वाल्मीकि राम, नरेश राम रजेन्द्र राम, विजय राम ने भाग लिया.