ETV Bharat / state

नवादा: पीएचसी में रेपिड एंटीजन किट के जरिए कोविड-19 जांच शुरू, बढ़ेगी जांच की रफ्तार - corona test at PHC in nawada

नवादा में सभी प्रखंड के पीएचसी में रेपिड एंटीजन किट से कोविड-19 जांच शुरू हो गई है. जिसके बाद अब लोगों की जांच भी जल्द होंगे और रिपोर्ट भी शीघ्र मिलेंगे.

nawada
पीएचसी में रेपिड एंटीजन किट से कोविड-19 जांच शुरू
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:46 PM IST

नवादा: अब जिले वासियों को ना रिपोर्ट के लिए इंतजार करना होगा और ना ही जांच के लिए सदर अस्पताल का चक्कर लगाना होगा. सरकार के नए आदेशानुसार अब जिले के सभी पीएचसी में ही रेपिड एंटीजन किट के जरिये संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो गई है. अब कोविड के लक्षण वाले मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा सकते हैं.

ट्रू नेट मशीन से जांच
इसके लिए उन्हें अब सदर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. जिसकी जानकारी देते हुए शनिवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रेपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी. अगर उसमें नेगेटिव पाए जाते हैं, तो उसे ट्रू नेट मशीन से जांच की जाएगी. वहां पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उसे कन्फर्म करने के लिए आरटी- पीसीआर जांच के लिए पटना भेजा जाएगा.

सभी पीएससी में टेस्ट शुरू
रेपिड एंटीजन किट आने से पहले लोगों के सैंपल नहीं लेने और जांच के बाद रिपोर्ट में देरी होने की शिकायतें आ रही थी. लेकिन अब इस नई सुविधा के तहत जिले के सभी पीएससी में टेस्ट शुरू हो गया है.

इससे जिले में लोगों को कोविड-19 टेस्ट के लिए सदर अस्पताल नहीं आना होगा. लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी से भी राहत मिलेगी. साथ ही जांच भी जल्द होंगें और रिपोर्ट भी शीघ्र मिलेंगें.

टेस्टिंग स्ट्रिप पर एक लाइन
इस लेटेस्ट तकनीक के माध्यम से व्यक्ति की नाक की दोनों तरफ से फ्लूइड का सैंपल लिया जाता है. फिर लेबोरेटरी के अंदर टेस्ट किया जाता है. अगर टेस्टिंग के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आया यानी टेस्टिंग स्ट्रिप पर एक लाइन आती है, तो इसका मतलब रिपोर्ट नेगेटिव होता है. जिसके बाद उसे ट्रू नेट मशीन में जांच के लिए भेजा जाएगा या फिर सीधे आरटी-पीसीआर मशीन में जांच के लिए भेजा जाएगा.

अगर वहां स्ट्रिप पर दो लाल लकीर दिखाई देती है, तो इसका मतलब है, वो व्यक्ति पॉजिटिव है और उसे आइसोलेशन में शिफ्ट करने को कहा जाता है. वहीं, यहां भी नेगेटिव आया तो उसे कोविड-19 संक्रमण नहीं माना जायेगा.

रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा
सदर अस्पताल नवादा, अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र रजौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर, अकबरपुर, सिरदला, मेसकौर, नरहट, नारदीगंज, वारसलीगंज, काशीचक, पकरीबरावां, कौआकोल, रोह और हिसुआ में रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू की गई है.

नवादा: अब जिले वासियों को ना रिपोर्ट के लिए इंतजार करना होगा और ना ही जांच के लिए सदर अस्पताल का चक्कर लगाना होगा. सरकार के नए आदेशानुसार अब जिले के सभी पीएचसी में ही रेपिड एंटीजन किट के जरिये संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो गई है. अब कोविड के लक्षण वाले मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा सकते हैं.

ट्रू नेट मशीन से जांच
इसके लिए उन्हें अब सदर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. जिसकी जानकारी देते हुए शनिवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रेपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी. अगर उसमें नेगेटिव पाए जाते हैं, तो उसे ट्रू नेट मशीन से जांच की जाएगी. वहां पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उसे कन्फर्म करने के लिए आरटी- पीसीआर जांच के लिए पटना भेजा जाएगा.

सभी पीएससी में टेस्ट शुरू
रेपिड एंटीजन किट आने से पहले लोगों के सैंपल नहीं लेने और जांच के बाद रिपोर्ट में देरी होने की शिकायतें आ रही थी. लेकिन अब इस नई सुविधा के तहत जिले के सभी पीएससी में टेस्ट शुरू हो गया है.

इससे जिले में लोगों को कोविड-19 टेस्ट के लिए सदर अस्पताल नहीं आना होगा. लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी से भी राहत मिलेगी. साथ ही जांच भी जल्द होंगें और रिपोर्ट भी शीघ्र मिलेंगें.

टेस्टिंग स्ट्रिप पर एक लाइन
इस लेटेस्ट तकनीक के माध्यम से व्यक्ति की नाक की दोनों तरफ से फ्लूइड का सैंपल लिया जाता है. फिर लेबोरेटरी के अंदर टेस्ट किया जाता है. अगर टेस्टिंग के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आया यानी टेस्टिंग स्ट्रिप पर एक लाइन आती है, तो इसका मतलब रिपोर्ट नेगेटिव होता है. जिसके बाद उसे ट्रू नेट मशीन में जांच के लिए भेजा जाएगा या फिर सीधे आरटी-पीसीआर मशीन में जांच के लिए भेजा जाएगा.

अगर वहां स्ट्रिप पर दो लाल लकीर दिखाई देती है, तो इसका मतलब है, वो व्यक्ति पॉजिटिव है और उसे आइसोलेशन में शिफ्ट करने को कहा जाता है. वहीं, यहां भी नेगेटिव आया तो उसे कोविड-19 संक्रमण नहीं माना जायेगा.

रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा
सदर अस्पताल नवादा, अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र रजौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर, अकबरपुर, सिरदला, मेसकौर, नरहट, नारदीगंज, वारसलीगंज, काशीचक, पकरीबरावां, कौआकोल, रोह और हिसुआ में रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.