नवादा: बिहार के नवादा दंपती की पिटाई ( Couple accused of witchcraft in Nawada) का मामला सामने आया है. जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के ही कुछ लोगों ने पति-पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की है. पीड़ितों ने डायने होने के आरोप में घटना को अंजाम देने की बात कही है. फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-कैमूर में डायन के आरोप में दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला घायल
पड़ोसी ने की दंपती से मारपीट: पीड़ित महिला के पति ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व पड़ोस में एक मौत हो गई थी. पड़ोसी का कहना है कि मेरी पत्नी ने जादू-टोना कर उसके नाती को मार दिया है. उसी समय से पड़ोसी मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे हैं. आज मेरी पत्नी छत पर चढ़ी तो उसके परिवार वाले मेरी पत्नी को डायन कह कर गाली गलौज करने लगे. जब विरोध किया तो मेरी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने गए तो मेरे साथ भी मारपीट की गई, जिसमें हम दोनों जख्मी हो गए.
"2 वर्ष पूर्व पड़ोस में एक मौत हो गई थी. इसी सिलसिले में पड़ोसी का कहना है कि मेरी पत्नी ने उसके नाती पर जादू-टोना कर मार दिया है. उसी समय से पड़ोसी मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे हैं. आज मेरी पत्नी छत पर चढ़ी तो उसके परिवार वाले मेरी पत्नी को डायन कह कर गाली गलौज करने लगे. जब विरोध किया तो मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने शुरू कर दी."- पीड़ित महिला का पति
महिला की हालत नाजुक: फिलहाल घटना में जख्मी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अंधविश्वास में आकर महिला के साथ जमकर मारपीट की गई. जख्मी महिला ने बताया कि पड़ोसी दबंग है और अपनी दबंगई दिखाते हुए मारपीट की घटना को उसने अंजाम दिया. महिला के सर में काफी गंभीर चोट है, जिसे चिंताजनक हालत में देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया. हालांकि इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है, मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. डायन का आरोप बेबुनियाद है.
"ऐसा कोई मामला नहीं है, मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. डायन का आरोप बेबुनियाद है."-अजय कुमार,थानाध्यक्ष
पढ़ें-डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल