नवादा: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इसके रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसको लेकर लोगों में जागरुकता के लिए सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने 10 जागरुकता रथ को रवाना किया.
प्रदेश में कोरोना के दो केस मिल चुके हैं. इसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. नवादा में प्रशासन की तरफ से 10 अन्य जागरुकता रथ को रवाना किया गया. ये पूरे जिले में घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे. लोगों को इसके माध्यम से बताया जाएगा कि कोरोना से कैसे बचा जा सकता है?
ये भी पढ़ें: कोरोना प्रकोप: बिहार में 31 मार्च तक लॉक डाउन, खुली रहेंगी जरूरी दुकानें
लोगों को किया जाएगा जागरूक
गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि सुरक्षा और सावधानी ही कोरोना महामारी को फैलने से रोक सकती है. जनता कर्फ्यू का नवादा वासियों ने खूब समर्थन किया, लोग अब घरों में हैं. इसलिए जागरुकता रथ के माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. लोगों को साफ-सफाई, सतर्कता बरतने और उपचार के लिए तरीके बताए जाएंगे.