नवादा: गर्मी का प्रकोप इनदिनों चरम पर है. लू लगने से जिले के अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. नवादा की स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को कमिश्नर ने सदर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मृतकों को मिलेगी सहायता राशि
निरीक्षण के बाद कमिश्नर पंकज पाल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिला में 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 17 लोगों को रेफर किया गया है. जिसमें 12 लोगों की स्थिति फिलहाल ठीक है. अन्य 2 गंभीर हालत में हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के पास व्यापक व्यवस्था है. यह तमाम मौतें एक प्राकृतिक दुर्घटना है. इसलिए सभी मृतकों को सहायता राशि दी जाएगी.
लोगों को दी विशेष हिदायत
मौके पर कमिश्नर ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी 11 बजे से 4 बजे के बीच घर से ना निकले. जितना अधिक हो सके तरल पदार्थ का सेवन करें. भूखे पेट ना रहें. गहरे रंग के कपड़े न पहनें. खीरा और तरबूज जैसे फलों का सेवन अधिक करें.