ETV Bharat / state

Bihar Inter Result: कॉमर्स में सेकेंड टॉपर बने नवादा के विनीत, बोले- 'आर्थिक तंगी भी नहीं तोड़ पायी हौसला' - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट

बिहार के नवादा के विनीत सिन्हा कॉमर्स में सेंकेंड टॉपर (Commerce Second Topper Vineet Sinha Of Nawada) बने हैं. राज्य में दूसरा स्थान पाने पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि दिन के साथ ही रात को भी सुनियोजित तरीके से घंटों पढ़ाई करनी पड़ती थी. आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई करने में बहुत परेशानी भी उठानी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

commerce second topper Vineet Sinha of Nawada in bihar board inter result
commerce second topper Vineet Sinha of Nawada in bihar board inter result
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:25 PM IST

नवादा: बिहार बोर्ड (Bihar Board Inter Result) के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Intermediate Result 2022) जारी कर दिया गया है. आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने टॉप किया है. इस बार नवादा के छात्रों ने भी बड़ी सफलता हासिल की है. साइंस में नवादा के छात्र के टॉप करने के बाद कॉमर्स में नवादा के लाल विनीत सिन्हा ने राज्य में दूसरा स्थान पाया है. कॉमर्स में सेकेंड टॉप आने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट


कॉमर्स के सेकेंड टॉपर विनीत सिन्हा: विनीत सिन्हा की सफलता इसलिए भी और बड़ी हो जाती है क्योंकि वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. विनीत ने बताया कि दिन के साथ ही रात को भी घंटों पढ़ाई किया करते थे. रोजाना सुनियोजित तरीके से प्लान कर पढ़ाई किया करते थे. भविष्य में वे अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं.

बोले विनीत- 'सेल्फ स्टडी है जरूरी': विनीत ने दूसरे छात्रों को भी सफलता प्राप्त करने के टिप्स देते हुए कहा कि कभी घबराइये मत बल्कि कड़ी मेहनत करिए. एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी. उन्होंने कहा कि छात्र मुझसे भी ज्यादा मेहनत करें और सफल बने. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. दिन में तो पढ़ाई करता था और रात को लगभग चार पांच घंटा एक्सट्रा वर्क करना पड़ता था. कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के कारण ही मैं कामयाब हो सका हूं.

"छात्र मुझसे भी आगे निकलने की कोशिश करें. सेल्फ स्टडी जरूरी है. इसके साथ ही अगर कभी डिमोटिवेट हों तो खुदको मोटिवेट जरूर करें. कोई कॉमिक्स बुक पढ़ लें. पढ़ाई को लेकर कभी स्ट्रेस न लें. अगर सरकार का सपोर्ट मिलता है तो आगे भी मैं अच्छे से पढ़ने को तैयार हूं."- विनीत सिन्हा, छात्र

पिता ने कही ये बात: वहीं विनीत के पिता विजय सिन्हा ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और बड़ी ही आर्थिक तंगी होने के बाद भी उन्होंने अपने बच्चे की पढ़ाई को जारी रखा. आज उनके बेटे ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि उनका बेटा आगे इसी तरह पढ़ाई जारी रख सके.

बिहार में 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2022 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में कुल 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए, जबकि सबसे अधिक वाणिज्य संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य उसचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.

80 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण: बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर 13,25,749 परीक्षार्थी शाामिल हुए थे, जिसमें से 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कला संकाय में जहां 79.53 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 79.81 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं.

विज्ञान संकाय के नतीजे : आनंद किशोर ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के विज्ञान संकाय में कुल 5,67,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,80,065 छात्र तथा 1,87,408 छात्राएं थी. इस संकाय में 2,65,218 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,82,919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,52,901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.81 प्रतिशत है.

वाणिज्य संकाय के नतीजे : इसी तरह वाणिज्य संकाय में कुल 60,637 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से कुल 31.353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,417 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 54,805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 90.38 प्रतिशत है.

कला संकाय के नतीजे: इस साल कला संकाय में कुल 6,97,086 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 1,55,458 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जबकि 3,08,611 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 90,350 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. कला संकाय में कुल 5,54,419 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.53 प्रतिशत है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


नवादा: बिहार बोर्ड (Bihar Board Inter Result) के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Intermediate Result 2022) जारी कर दिया गया है. आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने टॉप किया है. इस बार नवादा के छात्रों ने भी बड़ी सफलता हासिल की है. साइंस में नवादा के छात्र के टॉप करने के बाद कॉमर्स में नवादा के लाल विनीत सिन्हा ने राज्य में दूसरा स्थान पाया है. कॉमर्स में सेकेंड टॉप आने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट


कॉमर्स के सेकेंड टॉपर विनीत सिन्हा: विनीत सिन्हा की सफलता इसलिए भी और बड़ी हो जाती है क्योंकि वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. विनीत ने बताया कि दिन के साथ ही रात को भी घंटों पढ़ाई किया करते थे. रोजाना सुनियोजित तरीके से प्लान कर पढ़ाई किया करते थे. भविष्य में वे अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं.

बोले विनीत- 'सेल्फ स्टडी है जरूरी': विनीत ने दूसरे छात्रों को भी सफलता प्राप्त करने के टिप्स देते हुए कहा कि कभी घबराइये मत बल्कि कड़ी मेहनत करिए. एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी. उन्होंने कहा कि छात्र मुझसे भी ज्यादा मेहनत करें और सफल बने. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. दिन में तो पढ़ाई करता था और रात को लगभग चार पांच घंटा एक्सट्रा वर्क करना पड़ता था. कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के कारण ही मैं कामयाब हो सका हूं.

"छात्र मुझसे भी आगे निकलने की कोशिश करें. सेल्फ स्टडी जरूरी है. इसके साथ ही अगर कभी डिमोटिवेट हों तो खुदको मोटिवेट जरूर करें. कोई कॉमिक्स बुक पढ़ लें. पढ़ाई को लेकर कभी स्ट्रेस न लें. अगर सरकार का सपोर्ट मिलता है तो आगे भी मैं अच्छे से पढ़ने को तैयार हूं."- विनीत सिन्हा, छात्र

पिता ने कही ये बात: वहीं विनीत के पिता विजय सिन्हा ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और बड़ी ही आर्थिक तंगी होने के बाद भी उन्होंने अपने बच्चे की पढ़ाई को जारी रखा. आज उनके बेटे ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि उनका बेटा आगे इसी तरह पढ़ाई जारी रख सके.

बिहार में 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2022 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में कुल 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए, जबकि सबसे अधिक वाणिज्य संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य उसचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.

80 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण: बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर 13,25,749 परीक्षार्थी शाामिल हुए थे, जिसमें से 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कला संकाय में जहां 79.53 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 79.81 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं.

विज्ञान संकाय के नतीजे : आनंद किशोर ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के विज्ञान संकाय में कुल 5,67,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,80,065 छात्र तथा 1,87,408 छात्राएं थी. इस संकाय में 2,65,218 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,82,919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,52,901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.81 प्रतिशत है.

वाणिज्य संकाय के नतीजे : इसी तरह वाणिज्य संकाय में कुल 60,637 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से कुल 31.353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,417 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 54,805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 90.38 प्रतिशत है.

कला संकाय के नतीजे: इस साल कला संकाय में कुल 6,97,086 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 1,55,458 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जबकि 3,08,611 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 90,350 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. कला संकाय में कुल 5,54,419 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.53 प्रतिशत है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.