नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हुआ (Road Accident In Nawada) है. यहां शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें आधा दर्जन लोग सवार थे. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में मां और बेटा शामिल हैं. हादसा पकरीबरावां थानाक्षेत्र के पकरीबरावां देवी स्थान के समीप हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Siwan Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने सिपाही को रौंदा, गोपालगंज में था पदास्थापित
ट्रैक्टर और ई-रिक्शा में सीधी टक्कर: जानकारी के मुताबिक टैक्टर और ई-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर हुई थी. जिसमें ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने माने तो पकरीबरावां बाजार की ओर से जा रही ई-रिक्शा में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी. जिसमें सवार सभी लोग जख्मी हो गयी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों मृतक रिश्ते में मां-बेटे हैं. जिनकी पहचान रामरती देवी (70) और बूंदी रविदास 50 वर्ष के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
तीन घायलों का चल रहा इलाज: जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद टैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतकों के घर पर घटना की जानकारी दी गयी है. हादसे में स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.