ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने नवादा में 'हर घर गंगाजल योजना' का किया लोकार्पण, 13,965 घरों में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

Har Ghar Gangajal Yojana: सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर गंगाजल योजना के पहले चरण में सफलता हासिल करने के बाद नवादा से दूसरे चरण की शुरूआत की गई. आज सीएम ने नवादा में इस योजना का लोकार्पण किया. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में हर घर गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे सीएम
नवादा में हर घर गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे सीएम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:18 PM IST

पटना: जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत सीएम नीतीश ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की शुरूआत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में हर घर गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया, जिसको लेकर पूरी तैयारियां की गई थी. बता दें कि नवादा शहर के 17 वार्डों के 13,965 घरों में शुद्ध गंगाजल की पेयजल के रूप में आपूर्ति आज से शुरू हो जाएगी.

'हर घर गंगाजल योजना' का दूसरा चरण: इसको लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक, पहली और अतिमहत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना के पहले चरण के कार्यों को पिछले वर्ष रिकार्ड समय में पूरा किया गया था. पहले चरण के लोकार्पण के दौरान उन्होंने वर्ष 2023 के अंत तक नवादा शहर में भी गंगा जल की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिये थे, जिसका काम पूरा हो गया है.

"खुद मुख्यमंत्री ने 27 नवंबर 2022 को राजगीर और 28 नवंबर 2022 को गया एवं बोधगया में इसका लोकार्पण किया था. पहले चरण के लोकार्पण के दौरान उन्होंने वर्ष 2023 के अंत तक नवादा में भी घरेलू उपयोग के लिए गंगाजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिये थे, जिसे जल संसाधन विभाग ने ससमय पूरा कर लिया है."- संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार

सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर गंगाजल योजना'
नवादा पहुंचा सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर गंगाजल योजना'

इतने घरों तक पहुंचा सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट: मंत्री संजय झा ने बताया कि राजगीर शहर में 8,031, बोधगया में 6,000 और गया शहर में 75,000 घरों में पिछले एक वर्ष से शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगाजल की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा इस वर्ष राजगीर मलमास मेला के दौरान पहुंचे करीब दो करोड़ और गयाजी धाम में पितृपक्ष महासंगम के दौरान पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भी गंगाजल का उपयोग किया.

गंगाजल आपूर्ति योजना से भूजल स्तर में सुधार: बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित गंगाजल आपूर्ति योजना से उन शहरों में भूजल पर निर्भरता समाप्त होने से भूजल स्तर में सुधार हुआ है. योजना में जल प्रबंधन की नई एवं आधुनिकतम तकनीकों का सफलतापूर्वक सदुपयोग किया गया है.

योजना को मिला सीबीआईपी अवार्ड 2022: इस योजना को मार्च 2023 में केंद्र सरकार की संस्था द्वारा जल संसाधन के सर्वोत्तम कार्यान्वयन श्रेणी में प्रतिष्ठित सीबीआईपी अवार्ड 2022 दिया गया है. बता दें कि गंगाजल आपूर्ति योजना पर बिहार सरकार की ओर से 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. बिहार सरकार की ओर से आने वाले समय में राजधानी पटना के लोगों को भी गंगाजल की आपूर्ति करने की योजना है.

जिलेवासियों को जल पहुंचाने के लिए व्यवस्था: संजय झा ने बताया कि अब योजना के दूसरे चरण में गंगाजल को राजगीर के डिटेन्शन टैंक में लगे 02 पम्प की सहायता से लिफ्ट कर 700 एमएम व्यास के स्टील पाइप के माध्यम से 20 किमी दूर नवादा के निकट पौरा ग्राम में नवनिर्मित 36 एमएलडी क्षमता के जलशोधन संयंत्र में पहुंचाया गया है. उक्त स्थल पर शोधित जल के भंडारण के लिए 36 एमएल क्षमता की भूमिगत पानी टंकी और जल वितरण के लिए पंप हाउस का निर्माण कराया गया है.

स्टील पाइपलाइन से होगी जलापूर्ति: बताया कि यहां से 600 से 300 एमएम व्यास वाली 13 किमी लंबी स्टील पाइपलाइन के माध्यम से नवादा शहर में जलापूर्ति की जायेगी. वर्तमान में नवादा शहर में बुडको द्वारा 4 पानी टंकी निर्मित है, जिसके माध्यम से शहर के 17 वार्डों के 13,965 घरों में गंगाजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इस योजना के तहत हर व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति का लक्ष्य है. इसके अलावा शहर के वर्तमान एवं निर्माणाधीन शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, होटलों, सरकारी कार्यालयों आदि में भी शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी.

शहरों में जल संकट खत्म: गंगा जल आपूर्ति योजना के पहले चरण में पटना जिले के मोकामा प्रखंड अंतर्गत हाथीदाह में गंगा नदी के किनारे इनटेक वेल-सह-पम्प हाउस का निर्माण कराया गया है. वहां से मॉनसून सीजन में गंगा नदी के अधिशेष जल, जो हर साल यूं ही व्यर्थ चला जाता था, उसे लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहर राजगीर, गया और बोधगया तक पहुंचाया गया है. वहीं अब नवादा में भी इसकी शुरूआत हो चुकी है.

पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने किया गंगाजल योजना का उद्घाटन, 66 हजार घरों में पहुंचा शुद्ध जल

राजगीर में गंगाजल योजना का सीएम 27 नवंबर को करेंगे उद्घाटन, इन जिले के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात

पटना: जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत सीएम नीतीश ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की शुरूआत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में हर घर गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया, जिसको लेकर पूरी तैयारियां की गई थी. बता दें कि नवादा शहर के 17 वार्डों के 13,965 घरों में शुद्ध गंगाजल की पेयजल के रूप में आपूर्ति आज से शुरू हो जाएगी.

'हर घर गंगाजल योजना' का दूसरा चरण: इसको लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक, पहली और अतिमहत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना के पहले चरण के कार्यों को पिछले वर्ष रिकार्ड समय में पूरा किया गया था. पहले चरण के लोकार्पण के दौरान उन्होंने वर्ष 2023 के अंत तक नवादा शहर में भी गंगा जल की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिये थे, जिसका काम पूरा हो गया है.

"खुद मुख्यमंत्री ने 27 नवंबर 2022 को राजगीर और 28 नवंबर 2022 को गया एवं बोधगया में इसका लोकार्पण किया था. पहले चरण के लोकार्पण के दौरान उन्होंने वर्ष 2023 के अंत तक नवादा में भी घरेलू उपयोग के लिए गंगाजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिये थे, जिसे जल संसाधन विभाग ने ससमय पूरा कर लिया है."- संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार

सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर गंगाजल योजना'
नवादा पहुंचा सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर गंगाजल योजना'

इतने घरों तक पहुंचा सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट: मंत्री संजय झा ने बताया कि राजगीर शहर में 8,031, बोधगया में 6,000 और गया शहर में 75,000 घरों में पिछले एक वर्ष से शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगाजल की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा इस वर्ष राजगीर मलमास मेला के दौरान पहुंचे करीब दो करोड़ और गयाजी धाम में पितृपक्ष महासंगम के दौरान पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भी गंगाजल का उपयोग किया.

गंगाजल आपूर्ति योजना से भूजल स्तर में सुधार: बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित गंगाजल आपूर्ति योजना से उन शहरों में भूजल पर निर्भरता समाप्त होने से भूजल स्तर में सुधार हुआ है. योजना में जल प्रबंधन की नई एवं आधुनिकतम तकनीकों का सफलतापूर्वक सदुपयोग किया गया है.

योजना को मिला सीबीआईपी अवार्ड 2022: इस योजना को मार्च 2023 में केंद्र सरकार की संस्था द्वारा जल संसाधन के सर्वोत्तम कार्यान्वयन श्रेणी में प्रतिष्ठित सीबीआईपी अवार्ड 2022 दिया गया है. बता दें कि गंगाजल आपूर्ति योजना पर बिहार सरकार की ओर से 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. बिहार सरकार की ओर से आने वाले समय में राजधानी पटना के लोगों को भी गंगाजल की आपूर्ति करने की योजना है.

जिलेवासियों को जल पहुंचाने के लिए व्यवस्था: संजय झा ने बताया कि अब योजना के दूसरे चरण में गंगाजल को राजगीर के डिटेन्शन टैंक में लगे 02 पम्प की सहायता से लिफ्ट कर 700 एमएम व्यास के स्टील पाइप के माध्यम से 20 किमी दूर नवादा के निकट पौरा ग्राम में नवनिर्मित 36 एमएलडी क्षमता के जलशोधन संयंत्र में पहुंचाया गया है. उक्त स्थल पर शोधित जल के भंडारण के लिए 36 एमएल क्षमता की भूमिगत पानी टंकी और जल वितरण के लिए पंप हाउस का निर्माण कराया गया है.

स्टील पाइपलाइन से होगी जलापूर्ति: बताया कि यहां से 600 से 300 एमएम व्यास वाली 13 किमी लंबी स्टील पाइपलाइन के माध्यम से नवादा शहर में जलापूर्ति की जायेगी. वर्तमान में नवादा शहर में बुडको द्वारा 4 पानी टंकी निर्मित है, जिसके माध्यम से शहर के 17 वार्डों के 13,965 घरों में गंगाजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इस योजना के तहत हर व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति का लक्ष्य है. इसके अलावा शहर के वर्तमान एवं निर्माणाधीन शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, होटलों, सरकारी कार्यालयों आदि में भी शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी.

शहरों में जल संकट खत्म: गंगा जल आपूर्ति योजना के पहले चरण में पटना जिले के मोकामा प्रखंड अंतर्गत हाथीदाह में गंगा नदी के किनारे इनटेक वेल-सह-पम्प हाउस का निर्माण कराया गया है. वहां से मॉनसून सीजन में गंगा नदी के अधिशेष जल, जो हर साल यूं ही व्यर्थ चला जाता था, उसे लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहर राजगीर, गया और बोधगया तक पहुंचाया गया है. वहीं अब नवादा में भी इसकी शुरूआत हो चुकी है.

पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने किया गंगाजल योजना का उद्घाटन, 66 हजार घरों में पहुंचा शुद्ध जल

राजगीर में गंगाजल योजना का सीएम 27 नवंबर को करेंगे उद्घाटन, इन जिले के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात

Last Updated : Dec 15, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.