ETV Bharat / state

CM ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये क्वारंटीन केंद्र में रह रहे मजदूरों से जाना हालचाल

दूसरे प्रदेशों आ रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. नवादा के दो क्वारंटीन केंद्रों में रह रहे मजदूरों से सीएम ने हालचाल जाना. क्वारंटीन सेंटर में किए व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

author img

By

Published : May 25, 2020, 8:43 AM IST

वीडियो कांफ्रेंसिंग
वीडियो कांफ्रेंसिंग

नवादा: सीएम नीतीश कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग जरिए जिले के प्रखंड क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से हालचाल जाना. वहां कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटर में किए व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. सेंटर पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरिप्रसाथ एस सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

नवादा जिले के दो प्रखडों के क्वारंटीन सेंटर पर सीएम और प्रवासियों को रूबरू होने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी. इनमें से एक अकबरपुर प्रखंड स्थित तैलिक वैश्य इंटर स्कूल और दूसरा रजौली स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामिल है. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वारंटीन केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रसोई घर, लोगों के रहने की व्यवस्था और केन्द्रों की साफ-सफाई जैसी व्यवस्था के बारे में बारीकी से अवलोकन किया. क्वारंटीन केन्द्रों में रह रहे लोगों से सीएम ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि आपके हित में ही क्वारंटीन केन्द्रों का संचालन किया गया है. 14 दिन की क्वारंटीन अवधि बिताकर आप खुशी-खुशी घर जाइये. ये आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

सीएम ने रोजगार के बारे में पूछा
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रवासी श्रमिकों से बातचीत की और उनसे हुनर के बारे में जाना. इस दौरान रजौली क्वारंटीन सेंटर में सूरत से आये प्रवासियों ने सीएम कहा कि लॉकडाउन के कारण कंपनी बंद हो गई. काम का पैसा भी नहीं मिला. सीएम ने प्रवासियों के रोजगार के लिए की गई तैयारियों के बारे में डीएम और डीडीसी से जानकारी ली. डीएम ने बताया कि कादिरगंज स्थित रेशम वस्त्र उद्योग को फिर से चालू करने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. साथ ही मनरेगा के तहत जॉब कार्ड श्रमिकों को दिया जा रहा है.

नवादा: सीएम नीतीश कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग जरिए जिले के प्रखंड क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से हालचाल जाना. वहां कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटर में किए व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. सेंटर पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरिप्रसाथ एस सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

नवादा जिले के दो प्रखडों के क्वारंटीन सेंटर पर सीएम और प्रवासियों को रूबरू होने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी. इनमें से एक अकबरपुर प्रखंड स्थित तैलिक वैश्य इंटर स्कूल और दूसरा रजौली स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामिल है. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वारंटीन केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रसोई घर, लोगों के रहने की व्यवस्था और केन्द्रों की साफ-सफाई जैसी व्यवस्था के बारे में बारीकी से अवलोकन किया. क्वारंटीन केन्द्रों में रह रहे लोगों से सीएम ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि आपके हित में ही क्वारंटीन केन्द्रों का संचालन किया गया है. 14 दिन की क्वारंटीन अवधि बिताकर आप खुशी-खुशी घर जाइये. ये आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

सीएम ने रोजगार के बारे में पूछा
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रवासी श्रमिकों से बातचीत की और उनसे हुनर के बारे में जाना. इस दौरान रजौली क्वारंटीन सेंटर में सूरत से आये प्रवासियों ने सीएम कहा कि लॉकडाउन के कारण कंपनी बंद हो गई. काम का पैसा भी नहीं मिला. सीएम ने प्रवासियों के रोजगार के लिए की गई तैयारियों के बारे में डीएम और डीडीसी से जानकारी ली. डीएम ने बताया कि कादिरगंज स्थित रेशम वस्त्र उद्योग को फिर से चालू करने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. साथ ही मनरेगा के तहत जॉब कार्ड श्रमिकों को दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.