नवादा: शहर में अब लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. सालों से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को सरकार ने साल के शुरुआती महीनों में ही तोहफा दे दिया है. इससे जिलेवासियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि इससे जहां जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. वहीं, समय की बर्बादी भी कम होगी.
बात दें कि सरकार ने शहर की सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए करीब 30 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन कर दिया है. जिसके तहत सड़क पर डिवाइडर, एलईडी लाइट और फुटपाथ की व्यवस्था की जाएगी.
'जल्द शुरू होगी निविदा प्रक्रिया'
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मैंने निर्माण विभाग का प्रपोजल भेजा था, जिसकी स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए 30 करोड़ रुपये भी आवंटन किए गए हैं. यह नवादा के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि 2 से 3 महीने में टेंडर की प्रक्रिया फाइनल कर अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में काम चालू हो जाएगा. जो भी अस्थायी अतिक्रमण हैं, वो हटेंगे इसमें शहरवासी सहयोग करेंगे, ऐसी हमें उम्मीद है.
दो मार्गों का होगा कायाकल्प
शहर के दो प्रमुख मार्ग जो पहला नवादा बाजार में सूरज पेट्रोल पंप, भगत सिंह चौक और प्रजातंत्र चौक होते हुए मस्तानगंज तक कुल 6 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य होगा. वहीं, दूसरा एसएच-8 पर सद्भावना चौक पुल पर प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड और इंदिरा चौक से होते हुए रेलवे गुमटी तक 1.5 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण होगा.
जाम की समस्या से मिलेगा निजात
नवादा शहर में जाम की समस्या वर्षों से चल रही है. जिसके वजह से लोगों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे धन के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती है. अब जब सड़क का चौड़ीकरण हो जाएगा, तो इससे लोगों को जाम की समस्या से काफी निजात मिलेगी.