नवादा: बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में बच्चे का अपहरण कर हत्या का मामला सामने (Child murder after Kidnapping in Nawada)आया है. बताया जाता है कि बच्चा अपने ननिहाल आया था. पुलिस ने देर रात गांव के खेत से शव को बरामद कर लिया है. इस मामले में गांव की एक महिला को हिरासत में लिया गया है. मृतक के नाना जय चंद्र प्रसाद ने बताया कि मेरा तीन वर्षीय नाती आलोक कुमार घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान खेलते-खेलते वो अचानक गायब हो गया. बच्चे की अपहरण की आशंका के बाद परिवारवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस बच्चे की बरामदगी में जुट गई थी. हालांकि पुलिस को कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा.
ये भी पढ़ें-Crime In Nawada: अंधेरी रात में दुकान का शटर तोड़कर चोरी, नकदी समेत हजारों की संपत्ति ले उड़े चोर
बच्चे के नाना ने बताया कि हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिला. इस बीच एक अंजान नंबर से फोन आया कि पांच लाख की मांग की गई. परिवार ने फिरौती के लिए हामी भर दी थी. किडनैपर ने अपना नाम नहीं बताया था, हालांकि उन लोगों ने कहा था कि वे वारिसलीगंज से बोल रहे है. किडनैपर का फोन आने के बाद परिवार ने काशीचक थाना को फोन कर घटना की जानकारी दे दी थी.
हालांकि गुरुवार को गांव के ही ब्रह्मदेव चौधरी के घर के पास बच्चे का शव बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में गांव की एक महिला को हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. काशीचक पुलिस ने बताया कि, राकेश प्रसाद का पुत्र आलोक कुमार की हत्या की गई है. बच्चे के पिता सूरत (गुजरात) में रहकर कामकाज करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
ये भी पढ़ें-नवादा के मशहूर होम्योपैथी डॉक्टर ने की खुदकुशी, कमरे में पंखे से लटकती मिली लाश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP