नवादा: बिहार के नवादा के नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा गांव में एक घटना के बाद सन्नाटा पसर गया है. दरअसल एक ट्रक ने बच्चे को रौंद डाला जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला. इस बीच मौके से ड्राइवर ट्रक के साथ फरार हुआ चुका था. इस बीच लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें : गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत
नवादा में ट्रक ने बच्चे को रौंदा: मृतक बच्चे की पहचान बाल्मिकि चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. नवादा-नारदीगंज मार्ग पर आवागमन पूरी तरीके से बाधित कर दिया गया. आक्रोशितों के इस हंगामे का खामियाजा यात्रियों और राहगीरों को उठाना पड़ा.
आक्रोशितों ने किया घंटों हंगामा: हंगामे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया जिसके कारण घंटों गाड़िया जाम में फंसी रही.बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा करते रहे. घटना की पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
"बच्चा पढ़कर आ रहा था. ट्रक भी स्पीड में आ रहा था. बच्चे को रौंद डाला. आग जाकर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है."- स्थानीय
"बच्चा पढ़कर आ रहा था. बेटे को ट्रक ने रौंद दिया. इकलौता बेटा था मेरा."- मृतक बच्चे के पिता
परिवार में मचा कोहराम: आक्रोशित लोग ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो सका. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि 12 साल का विजय अब कभी लौटकर नहीं आएगा.