नवादा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के निर्देशानुसार चाइल्ड एडॉप्शन सेंटर का निरीक्षण किया गया. जहां सेंटर परिसर में किए गये सेनेटाइज्ड और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव साथ ही कार्यरत सदस्य और आया (दाय) के द्वारा सही से हैंडवॉश तथा सेनेटाइजेशन का प्रयोग करते देख सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रसन्न हुए.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा द्वारा विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बचाव को मद्देनजर रखते हुए निर्देश दिये थे. इसके बाद सचिव जिला विधिक ने चाइल्ड एडॉप्शन सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं, परिसर में कुछ खामियां भी दिखी, जिसे फौरन दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
![सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-03-dalsasecretaryinspectedchildadoptedcentergavemanyinstructions-script-photo-7204999_08042020233315_0804f_1586368995_689.jpg)
जागरूकता जरूरी
- सेंटर पर रह रहे कर्मी और बच्चों का समय पर टेम्परेचर का चेकअप और उसका एक चार्ट तैयार करना.
- खाद्य सामग्री सब्जी वगैरह को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही उसका उपयोग में लाना.
- बच्चों को हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग करवाना.
- बुखार और जुकाम जैसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर से चेकअप करवाना.
इससे पहले डालसा के की ओर से जिले के मेसकौर, काशीचक, सदर प्रखंड सहित कई प्रखंड स्थित गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा चुका है.