ETV Bharat / state

बेटे को तिरंगे में लिपटा देख पहले माथा चूमा फिर फफक कर रो पड़े शहीद चंदन के पिता, पार्थिव शरीर पहुंचा नवादा

Martyr Chandan Kumar Of Nawada: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर जैसे ही नवादा पहुंचा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. सभी लोग हाथ में तिरंगा और फूलों का माला लिए भारत माता की जय नारा लगाने लगे. बेटे को तिरंगा में लिपटा देख पिता फफक कर रो पड़े. पढ़ें पूरी खबर.

शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा
शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 7:49 PM IST

शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा

नवादाः पुंछ में आतंकी हमले में शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा. सोमवार को पहले गया एयरपोर्ट लाया गया, जहां से सैनिक सम्मान के साथ उसे नवादा पैतृक गांव लाया गया. जैसे ही शहीद चंदन का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बूढे-जवान और बच्चे सभी भारत माता की जय और चंदन कुमार अमर रहे का नारा लगाते रहे.

गांव का माहौल गमगीनः चंदन के परिजन दुखी के साथ-साथ गर्व भी कर रहे हैं कि उनका सपूत देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गया. सोमवार को तिरंगा में लिपटे पार्थिव शरीर को पिता मौलेश्वर सिंह को सौंपा गया. पहले पिता ने अपने बेटे के माथा को चूमा फिर फफक कर रो पड़े. पिता को रोते देख पूरा माहौल गमगीन हो गया. साथ में मौजूद जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने पिता को ढांढस बंधाया.

तस्वीर सीने से लगाकर रोती रही मांः ताबूत पर लगी चंदन की फोटो को सीने से लगाकर मां जयंती देवी रोने लगी. माता-पिता व पुरा परिवार का भी कुछ ऐसा ही हाल था. तीन दिन से लगातार रो रहे माता-पिता और भाई की आंखें चंदन का पार्थिव शरीर देखकर नम हो गईं. सभी शव से चिपटकर बिलख पड़े. गांव के लोग भी खुद को नहीं रोक पाए. सभी की आंखों में आंसू थे, लेकिन सभी के चेहरे पर शहीद के लिए गर्व का अहसास भी था कि उनके गांव के युवा देश के लिए जान न्योछावर कर दिया.

नवादा के बाजार रहे बंदः शहीद चंदन का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. चंदन कुमार के सम्मान में वारिसलीगंज के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्था व बाजार बंद रहे. नवादा के लाडले की शहादत के सम्मान में वारिसलीगंज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. सभी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोली.

जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलिः मौके स्थानीय सांसद चंदन सिंह, विधायक अरुणा देवी, गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, पूर्व विधायक अनिल सिंह, प्रदीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, लोजपा नेता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन, भाजपा नेता सुनील चौधरी, शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के मनीष कुमार सिंहा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

22 दिसंबर को शहीद हुए चंदनः शहीद चंदन कुमार नवादा के नारोमुरार गांव का रहने वाला था. चन्दन रायफल मैन, 48 RR के जवान थे. 22 दिसंबर की रात पुंछ में आतंकवादियों सेना के वाहन पर हमला कर दिया. आतंकी से लड़ते लड़ते पांच जवान शहीद हो गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दो जवानों का शरीर क्षत विक्षत पाया गया था. इस घटना के बाद से एक बार फिर देश में शोक पसर गया था. लोगों ने आतंक के प्रति आक्रोश देखने को मिला रहा है.

यह भी पढ़ेंः

18 महीने पहले हुई थी शादी, पुंछ आतंकी हमले में चंदन कुमार शहीद, भाई ने कहा- 'रात 12 बजे फोन आया था'

पुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा बिहार, परिजन बोले-'नीतीश सरकार ने एक ट्वीट तक नहीं किया'

शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा

नवादाः पुंछ में आतंकी हमले में शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा. सोमवार को पहले गया एयरपोर्ट लाया गया, जहां से सैनिक सम्मान के साथ उसे नवादा पैतृक गांव लाया गया. जैसे ही शहीद चंदन का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बूढे-जवान और बच्चे सभी भारत माता की जय और चंदन कुमार अमर रहे का नारा लगाते रहे.

गांव का माहौल गमगीनः चंदन के परिजन दुखी के साथ-साथ गर्व भी कर रहे हैं कि उनका सपूत देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गया. सोमवार को तिरंगा में लिपटे पार्थिव शरीर को पिता मौलेश्वर सिंह को सौंपा गया. पहले पिता ने अपने बेटे के माथा को चूमा फिर फफक कर रो पड़े. पिता को रोते देख पूरा माहौल गमगीन हो गया. साथ में मौजूद जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने पिता को ढांढस बंधाया.

तस्वीर सीने से लगाकर रोती रही मांः ताबूत पर लगी चंदन की फोटो को सीने से लगाकर मां जयंती देवी रोने लगी. माता-पिता व पुरा परिवार का भी कुछ ऐसा ही हाल था. तीन दिन से लगातार रो रहे माता-पिता और भाई की आंखें चंदन का पार्थिव शरीर देखकर नम हो गईं. सभी शव से चिपटकर बिलख पड़े. गांव के लोग भी खुद को नहीं रोक पाए. सभी की आंखों में आंसू थे, लेकिन सभी के चेहरे पर शहीद के लिए गर्व का अहसास भी था कि उनके गांव के युवा देश के लिए जान न्योछावर कर दिया.

नवादा के बाजार रहे बंदः शहीद चंदन का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. चंदन कुमार के सम्मान में वारिसलीगंज के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्था व बाजार बंद रहे. नवादा के लाडले की शहादत के सम्मान में वारिसलीगंज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. सभी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोली.

जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलिः मौके स्थानीय सांसद चंदन सिंह, विधायक अरुणा देवी, गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, पूर्व विधायक अनिल सिंह, प्रदीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, लोजपा नेता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन, भाजपा नेता सुनील चौधरी, शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के मनीष कुमार सिंहा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

22 दिसंबर को शहीद हुए चंदनः शहीद चंदन कुमार नवादा के नारोमुरार गांव का रहने वाला था. चन्दन रायफल मैन, 48 RR के जवान थे. 22 दिसंबर की रात पुंछ में आतंकवादियों सेना के वाहन पर हमला कर दिया. आतंकी से लड़ते लड़ते पांच जवान शहीद हो गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दो जवानों का शरीर क्षत विक्षत पाया गया था. इस घटना के बाद से एक बार फिर देश में शोक पसर गया था. लोगों ने आतंक के प्रति आक्रोश देखने को मिला रहा है.

यह भी पढ़ेंः

18 महीने पहले हुई थी शादी, पुंछ आतंकी हमले में चंदन कुमार शहीद, भाई ने कहा- 'रात 12 बजे फोन आया था'

पुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा बिहार, परिजन बोले-'नीतीश सरकार ने एक ट्वीट तक नहीं किया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.