ETV Bharat / state

नवादा: पानी के तेज बहाव में पुल ध्वस्त, लोगों की बढ़ी मुसीबतें - सभी नदियां उफान पर

धनार्जय नदी में तेज बहाव के कारण नरहट प्रखंड के बभनौर से सेराजनगर की ओर जानेवाली सड़क पर बनी पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिससे बभनौर के साथ-साथ दाय बिगहा, आशापुर, सिमरन बिगहा, हमीदपुर गांव के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

तेज बहाव में पुल ध्वस्त, लोगों की बढ़ी मुसिबतें
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 2:45 AM IST

नवादा: पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले की सभी नदियां उफान पर हैं. धनार्जय नदी में तेज बहाव के कारण नरहट प्रखंड के बभनौर से सेराजनगर की ओर जानेवाली सड़क पर बनी पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

जिससे बभनौर के साथ-साथ दाय बिगहा, आशापुर, सिमरन बिगहा, हमीदपुर गांव के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

dhanarjan nadi
क्षतिग्रस्त पुल को देखते लोग

बभनौर के लिए लाईफलाइन है यह पूल
बभनौर पंचायत धनार्जय नदी से घिरा हुआ है. बभनौर से सेराजनगर, हिसुआ, नरहट और नवादा जिला मुख्यालय जाने के लिए यह पूल लाईफलाइन का काम करती थी. जिसके टूटने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी के तेज बहाव में पुल ध्वस्त, लोगों की बढ़ी मुसिबतें

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय बंटी का कहना है कि आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है. खाने-पीने का कोई समान नहीं मिल पा रहा है. किसी भी काम के लिए तीन किमी घूमकर कर आना-जाना पड़ता है. वहीं, मो. इशा का कहना है कि चार-पांच दिन से सिलेंडर वाले नहीं आ रहे हैं इसलिए खाना बनाने में बड़ी परेशानी हो रही है.

nawada
स्थानीय

'पानी कम होते ही की जाएगी कार्रवाई'
नरहट प्रखंड के अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह का कहना है कि हमलोगों ने क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किया है. साथ ही इस संबंध में डीएम साहब को भी अवगत करा दिया गया है. प्रशासन पानी कम होने के इंतजार में है. पानी कम होते ही कार्रवाई की जाएगी.

mahesh prasad singh
महेश प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी, नरहट प्रखंड

नवादा: पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले की सभी नदियां उफान पर हैं. धनार्जय नदी में तेज बहाव के कारण नरहट प्रखंड के बभनौर से सेराजनगर की ओर जानेवाली सड़क पर बनी पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

जिससे बभनौर के साथ-साथ दाय बिगहा, आशापुर, सिमरन बिगहा, हमीदपुर गांव के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

dhanarjan nadi
क्षतिग्रस्त पुल को देखते लोग

बभनौर के लिए लाईफलाइन है यह पूल
बभनौर पंचायत धनार्जय नदी से घिरा हुआ है. बभनौर से सेराजनगर, हिसुआ, नरहट और नवादा जिला मुख्यालय जाने के लिए यह पूल लाईफलाइन का काम करती थी. जिसके टूटने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी के तेज बहाव में पुल ध्वस्त, लोगों की बढ़ी मुसिबतें

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय बंटी का कहना है कि आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है. खाने-पीने का कोई समान नहीं मिल पा रहा है. किसी भी काम के लिए तीन किमी घूमकर कर आना-जाना पड़ता है. वहीं, मो. इशा का कहना है कि चार-पांच दिन से सिलेंडर वाले नहीं आ रहे हैं इसलिए खाना बनाने में बड़ी परेशानी हो रही है.

nawada
स्थानीय

'पानी कम होते ही की जाएगी कार्रवाई'
नरहट प्रखंड के अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह का कहना है कि हमलोगों ने क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किया है. साथ ही इस संबंध में डीएम साहब को भी अवगत करा दिया गया है. प्रशासन पानी कम होने के इंतजार में है. पानी कम होते ही कार्रवाई की जाएगी.

mahesh prasad singh
महेश प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी, नरहट प्रखंड
Intro:नवादा। जिले में पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले के सभी नदियां उफान पर है। धनार्जय नदी में तेज बहाव के कारण नरहट प्रखंड के बभनौर से सेराजनगर की ओर जानेवाली सड़क पर बनी पूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके कारण बभनौर के अलावे दाय बिगहा, आशापुर, सिमरन बिगहा, हमीदपुर गांव के लोगों को काफी मुसिब्बतों से गुजरना पड़ रहा है। किसी के घर में गैस नहीं है तो किसी के घर में राशन नहीं। बच्चे की पढ़ाई ठप्प है और कामगार मजदूर के काम बंद पड़े हैं। वहीं प्रशासन पानी के बहाव कम होने के इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लोगों को सेराजनगर आने के लिए 3 किमी घूमकर नदी कर जान जोख़िम में आना पड़ रहा है।




Body:बभनौर के किए लाईफलाइन है यह पूल

बभनौर पंचायत धनार्जय नदी से घिरे हुए है। बभनौर से सेराजनगर, हिसुआ, नरहट या फिर नवादा जिलामुख्यालय जाने के लिए यह पूल लाईफलाइन का काम करती थी। जिसके टूटने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय बंटी का कहना है कि आनेजाने में बहुत परेशानी हो रही है। खानेपीने के कुछ समान नहीं मिल रहा है 3 किमी घूमकर कर आना पड़ता है। पदाधिकारी आये देखकर चले गए। अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई हैं। वहीं मो. तैय्यब का कहना है कि सिलेंडर खत्म हो गया था लेकर आ रहे थे पानी में गिर गए। तैर कर पार हो रहे हैं। जिसके पास साहस है वही तैर कर आ रहा है। ऐसे में लोग रह जाएगा या फिर बह जाएगा। वहीं, उनके साथ आये मो. इशा का कहना है, चार पांच दिन से सिलेंडर वाले आ नहीं रहे था। जिसके वजह से खाना नहीं पक रहा था तो क्या करते किसी तरह तो लेकर आना पड़ेगा। अब लकड़ी किसके पास रहता है। क्या किया जाए। सरकार किधर है कहाँ है पता ही नहीं चलता।

बाइट- बंटी सिन्हा
बाइट- मो. इशा
बाइट-मो. तैय्यब

क्या कहते हैं पदाधिकारी

नरहट प्रखंड के अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह का कहना है कि, हमलोगों ने जहां पूल क्षतिग्रस्त हुआ है उस स्थान को विजिट किया है और इसके संबंध में डीएम साहब को अवगत करा दिए हैं। जैसे ही पानी कम होता है और जो निर्देश प्राप्त होता है उस हिसाब कार्रवाई होगी।

बाइट- महेश प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी, नरहट प्रखंड



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.