नवादा: मोबाइल के लिए 28 हजार रुपए नहीं मिलने पर किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide by Hanging) कर ली. मृतक 15 साल का था. बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के कसवा पचरुखी गांव की है.
ये भी पढ़ें: पिता ने छीना मोबाइल तो नाराज नाबालिग बेटे ने लगा ली फांसी...
मृतक सुनील की मां ने बताया कि वह उससे मोबाइल खरीदने की जिद कर रहा था. इसके लिए उसने 28 हजार रुपए की मांग की थी. मैंने उसे समझाया कि अभी इतने पैसे मेरे पास नहीं है. अगर नया मोबाइल ही चाहिए तो उससे कम का खरीद लो. उसे 10 हजार दिया जा रहा था, लेकिन वह नाराज हो गया.
गुस्से में वह वहां से सीधे अपने कमरे में चला गया. मुझे लगा कि शायद वह गुस्सा के कारण कमरे में सोने चला गया है. जब बाद में आएगा तो उसे पैसे दे देंगे और मोबाइल मंगवा देंगे. काफी देर बाद जब कमरे में गए तो देखा कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.
ये भी पढ़ें: कैमूर में दो बहनें घर में चलाती थीं देह व्यापार का धंधा, 5 महिला समेत 6 गिरफ्तार
मृतक की मां के मुताबिक गुस्से में आकर उसने छत में लगे हुक के सहारे रस्सी गले में लगाकर खुदकुशी कर ली. ऐसा लगता है कि मोबाइल के कारण ही बेटे ने आत्महत्या की है.
मृतक सुनील का पिता कोलकाता में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसी से पूरे परिवार का पालन-पोषण होता है. घर की मालत हालत ऐसी नहीं कि महंगा फोन लाकर बेटे को दिया जा सके.
वहीं, बेटे की मौत से मां सदमे में है, जबकि परिवार में मातम पसरा है. हालांकि इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा कि हमें इस बारे में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है.