ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना का विरोध : नवादा में BJP विधायक अरूणा देवी पर हमला - BJP MLA Aruna Devi attacked in Nawada

नवादा में भाजपा विधायक अरूणा देवी पर हमला (BJP MLA Aruna Devi attacked in Nawada) हुआ है. ये हमला नवादा नगर में हुई है. एक मामले को लेकर विधायक कोर्ट जा रही थी. इसी दौरान तीन नंबर रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनके वाहन पर अचानक हमला बोल दिया. इस घटना में विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में भाजपा विधायक अरूणा देवी के काफिले पर हमला
नवादा में भाजपा विधायक अरूणा देवी के काफिले पर हमला
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:08 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme of central government) को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. गुरुवार को सुबह से ही युवाओं की भीड़ प्रदर्शन करते नजर आए. इसी कड़ी में नवादा नगर इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वारिसलीगंज से भाजपा विधायक अरूणा देवी के वाहन पर अचानक से हमला कर दिया. इस दौरान विधायक के वाहन पर ईंट और पत्थर बरसाए गये. वाहन का शीशा तोड़ दिया गया. इस घटना में विधायक, उनके दो अंगरक्षक सहित पांच लोग चोटिल हो गए. घटना मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के पास हुई.

ये भी पढ़ें-अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

भाजपा विधायक पर हमला: परिसदन में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पेशी के लिए उन्हें कोर्ट पहुंचना था. इसी दौरान वारिसलीगंज से नवादा आने के क्रम में तीन नंबर बस पड़ाव से आगे बढ़ते हुए गाड़ी जैसे ही रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची कि अचानक से बड़ी संख्या में जमा लोगों नेे वाहन पर हमला बोल दिया और ईंट-पत्थर और लाठी-ड़ंडे चलाने लगे. जिसमें वाहन का शीशा टूट गया. वाहन में सवार उनके अलावा दो सुरक्षा गार्डों सहित पांच लोगों को हल्कि चोटें आई. अचानक हुए इस हमले से विधायक हतप्रभ रह गई. उपद्रवियों ने वाहन में लगे भाजपा के झंडे को उखाड़कर फेंक दिया.

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन: घटना से विधायक काफी असहज दिखी. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि नवादा में किसी प्रकार का हंगामा है. अचानक हुए इस घटना में विधायक के अलावा, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, वाहन चालक सागर सिंह, गार्ड विभाकर चौधरी और मणिकांत कुमार साथ में रहे मनोज कुमार चोटिल हुए हैं. हालांकि, विधायक द्वारा औपचारिक शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है. बता दें कि नवादा में बड़ी संख्या में छात्र सेना भर्ती की नई नियमावली के खिलाफ गुरुवार की सुबह से हंगामा कर रहे हैं. पहले प्रजातंत्र चौक को जाम किया. फिर रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच गए. आलम ये कि नवादा-जमुई सड़क मार्ग और किउल-गया रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप है.

"हम आ रहे थे और तीन नंबर रेलवे गुमटी के पास और हमको पता नहीं था कि क्या चीज का ये भीड़ है और काहे के लिए सब ऐसे कर रहा है. अचानक गाड़ी रुकी और झंडा और बोर्ड कबार के फेंक दिया. उसके बाद अचानक से ईंटा-पत्थर सब चलाने लगा. पूरा गाड़ी का शीसा चूर दिया है और बॉडी तोड़ दिया. बीजेपी का झंडा देखकर ही वो लोग गुस्सा गये. इसमें कोई स्टूडेंट नहीं था. हमको लगता है सब जान बूझ कर सब बदमाशी कर रहा है और कोई पढ़ेने लिखने वाला नहीं है. लड़का लोग इस तरह से कर रहा है तो क्या मान लिजिएगा."-अरुणा देवी, भाजपा विधायक, वारिसलीगंज, नवादा

ये भी पढ़ें-बिहार में 'अग्निपथ' पर बवाल: नवगछिया में सड़कों पर उतरे युवा, पुलिस पर की पत्थरबाजी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के नवादा में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme of central government) को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. गुरुवार को सुबह से ही युवाओं की भीड़ प्रदर्शन करते नजर आए. इसी कड़ी में नवादा नगर इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वारिसलीगंज से भाजपा विधायक अरूणा देवी के वाहन पर अचानक से हमला कर दिया. इस दौरान विधायक के वाहन पर ईंट और पत्थर बरसाए गये. वाहन का शीशा तोड़ दिया गया. इस घटना में विधायक, उनके दो अंगरक्षक सहित पांच लोग चोटिल हो गए. घटना मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के पास हुई.

ये भी पढ़ें-अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

भाजपा विधायक पर हमला: परिसदन में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पेशी के लिए उन्हें कोर्ट पहुंचना था. इसी दौरान वारिसलीगंज से नवादा आने के क्रम में तीन नंबर बस पड़ाव से आगे बढ़ते हुए गाड़ी जैसे ही रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची कि अचानक से बड़ी संख्या में जमा लोगों नेे वाहन पर हमला बोल दिया और ईंट-पत्थर और लाठी-ड़ंडे चलाने लगे. जिसमें वाहन का शीशा टूट गया. वाहन में सवार उनके अलावा दो सुरक्षा गार्डों सहित पांच लोगों को हल्कि चोटें आई. अचानक हुए इस हमले से विधायक हतप्रभ रह गई. उपद्रवियों ने वाहन में लगे भाजपा के झंडे को उखाड़कर फेंक दिया.

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन: घटना से विधायक काफी असहज दिखी. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि नवादा में किसी प्रकार का हंगामा है. अचानक हुए इस घटना में विधायक के अलावा, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, वाहन चालक सागर सिंह, गार्ड विभाकर चौधरी और मणिकांत कुमार साथ में रहे मनोज कुमार चोटिल हुए हैं. हालांकि, विधायक द्वारा औपचारिक शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है. बता दें कि नवादा में बड़ी संख्या में छात्र सेना भर्ती की नई नियमावली के खिलाफ गुरुवार की सुबह से हंगामा कर रहे हैं. पहले प्रजातंत्र चौक को जाम किया. फिर रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच गए. आलम ये कि नवादा-जमुई सड़क मार्ग और किउल-गया रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप है.

"हम आ रहे थे और तीन नंबर रेलवे गुमटी के पास और हमको पता नहीं था कि क्या चीज का ये भीड़ है और काहे के लिए सब ऐसे कर रहा है. अचानक गाड़ी रुकी और झंडा और बोर्ड कबार के फेंक दिया. उसके बाद अचानक से ईंटा-पत्थर सब चलाने लगा. पूरा गाड़ी का शीसा चूर दिया है और बॉडी तोड़ दिया. बीजेपी का झंडा देखकर ही वो लोग गुस्सा गये. इसमें कोई स्टूडेंट नहीं था. हमको लगता है सब जान बूझ कर सब बदमाशी कर रहा है और कोई पढ़ेने लिखने वाला नहीं है. लड़का लोग इस तरह से कर रहा है तो क्या मान लिजिएगा."-अरुणा देवी, भाजपा विधायक, वारिसलीगंज, नवादा

ये भी पढ़ें-बिहार में 'अग्निपथ' पर बवाल: नवगछिया में सड़कों पर उतरे युवा, पुलिस पर की पत्थरबाजी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.