ETV Bharat / state

Ramcharit Manas Controversy: BJP ने किया सुंदरकांड पाठ, कहा- 'तेजस्वी के दौर में अब जंगलराज रिटर्न' - etv bharat news

Nawada News नवादा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया है. नेताओं का कहना है कि हमलोग राज्य के शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर के रामचरितमानस वाले बयान से काफी आहत है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी को लपेटते हुए कहा कि अब इस सरकार में जंगलराज रिटर्न हो गई है. पढे़ं पूरी खबर...

नवादा में  BJP ने किया सुंदरकांड पाठ
नवादा में BJP ने किया सुंदरकांड पाठ
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 8:28 PM IST

नवादा: शिक्षामंत्री डॉ. चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद नवादा में आंदोलन जारी है. आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले के साहेब कोटि मंदिर में एकसाथ मौजूद होकर सुंदरकांड का पाठ किया और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि पूरे बिहार में जंगलराज रिटर्न देखने को मिल रहा है. राज्यभर में हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Ramcharitmanas Controversy: CM ने शिक्षा मंत्री को 'समझा दिया', बोले नीतीश- 'धर्म में दखलअंदाजी मत करें'

नवादा में सुंदरकांड पाठ: पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने नवादा में सुंदरकांड पाठ करने के बाद कहा कि तेजस्वी यादव हो या राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी नेताओं ने रामचरितमानस के अपमान पर एक साथ सुर मिलाया है. इसके खिलाफ उन्होंने राज्य के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह सोचा था कि लालू यादव की राह पर तेजस्वी यादव नहीं चलेंगे, लेकिन यह तो उनसे भी उपर उठकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि जंगलराज की बोली बोल रहे हैं.

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: उन नेताओं का साफ तौर पर यह कहना था कि अगर राजद और जदयू वाली महागठबंधन की सरकार से अगर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब अगले चुनाव तक सारे हिंदू एकमत होकर मतदान के द्वारा राजद को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे. नेताओं ने कहा कि प्रभु श्रीराम को लेकर जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है. इसके खिलाफ हम लोग पूरे जोर-शोर से सड़क पर भी उतरेंगे. इसके साथ ही ऐसे नेताओं को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

" तेजस्वी यादव हो या राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी नेताओं ने रामचरितमानस के अपमान पर एक साथ सुर मिलाया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए".- विनय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, बीजेपी

पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: 'शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर को इलाज की जरूरत..उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है'


नवादा: शिक्षामंत्री डॉ. चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद नवादा में आंदोलन जारी है. आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले के साहेब कोटि मंदिर में एकसाथ मौजूद होकर सुंदरकांड का पाठ किया और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि पूरे बिहार में जंगलराज रिटर्न देखने को मिल रहा है. राज्यभर में हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Ramcharitmanas Controversy: CM ने शिक्षा मंत्री को 'समझा दिया', बोले नीतीश- 'धर्म में दखलअंदाजी मत करें'

नवादा में सुंदरकांड पाठ: पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने नवादा में सुंदरकांड पाठ करने के बाद कहा कि तेजस्वी यादव हो या राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी नेताओं ने रामचरितमानस के अपमान पर एक साथ सुर मिलाया है. इसके खिलाफ उन्होंने राज्य के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह सोचा था कि लालू यादव की राह पर तेजस्वी यादव नहीं चलेंगे, लेकिन यह तो उनसे भी उपर उठकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि जंगलराज की बोली बोल रहे हैं.

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: उन नेताओं का साफ तौर पर यह कहना था कि अगर राजद और जदयू वाली महागठबंधन की सरकार से अगर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब अगले चुनाव तक सारे हिंदू एकमत होकर मतदान के द्वारा राजद को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे. नेताओं ने कहा कि प्रभु श्रीराम को लेकर जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है. इसके खिलाफ हम लोग पूरे जोर-शोर से सड़क पर भी उतरेंगे. इसके साथ ही ऐसे नेताओं को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

" तेजस्वी यादव हो या राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी नेताओं ने रामचरितमानस के अपमान पर एक साथ सुर मिलाया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए".- विनय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, बीजेपी

पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: 'शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर को इलाज की जरूरत..उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.