ETV Bharat / state

Nawada News: बाइक चेकिंग के नाम पर आर्मी जवान को पीटा.. देखें पुलिस की करतूत का VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में फौजी के साथ मारपीट की गई. शहर के शाहपुर चौक के पास बाइक जांच करते समय पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई. पीड़ित फौजी ने बताया कि हमारे साथ पुलिसवाले ने जांच करते समय मारपीट की. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 10:25 AM IST

नवादा में फौजी को पुलिस ने पीटा

नवादा: बिहार के नवादा में एक फौजी के साथ सिपाही ने मारपीट (Bihar Police Beat Soldier In Nawada) कर दी. शाहपुर चौक के पास वाहन जांच करते हुए सिपाही ने आर्मी जवान को बाइक चेकिंग के नाम पर पीट -पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी फौजी जवान को लेकर स्थानीय पीएचसी शेखोपुर सराय में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पावापुरी रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान शेखपुरा अंतर्गत मियनबिघा गांव निवासी आर्मी जवान नंदन कुमार के रूप में हुई.

ये भी पढे़ं- Gaya News: रुपए नहीं देने पर मारपीट करने वाला दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व माफिया भी धराए

कैंटीन से घर जाते फौजी की पिटाई: जख्मी आर्मी नंदन ने बताया कि राजगीर कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर वापस घर लौट रहे थे. तभी शाहपुर चौक के पास पुलिसकर्मियों ने रोककर बैग और मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने को कहा. तब जांच के लिए बैग और डिक्की खोल दिया. तब पुलिस ने एक-एक सामान को निकालकर दिखाने के लिए बोला. जिसपर हमने कहा कि खुद ही निकालकर जांच कर लो. इतने में मौजूद पुलिस कर्मी ने लाठी से प्रहार कर दिया. उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

"राजगीर मिलिट्री कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर वापस घर लौट रहा था. शाहपुर चौक के पास पुलिसकर्मियों ने रोककर बैग और मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने को कहा. जांच के लिए बैग और डिक्की खोल दिया. पुलिस ने कहा कि एक-एक सामान निकालकर दिखाओ. तभी हमने कहा कि खुद ही निकालकर जांच कर लो. इतने में पुलिस कर्मी ने लाठी से प्रहार कर दिया."- नंदन कुमार, घायल जवान

पुलिस की अवैध वसूली से परेशानी: फौजी की पिटाई समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की बर्बरता और अवैध वसूली के कारण स्थानीय लोग काफी आहत हैं. इस मामले पर ओपी थानाध्यक्ष वंदना कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच की जा रही है. इधर जानकारी मिल रही है कि पुलिस द्वारा मारपीट से आर्मी जवान के एक हाथ का उंगली भी टूट गया. जिसे गंभीर हालत में जख्मी होने के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी रेफर कर दिया.

नवादा में फौजी को पुलिस ने पीटा

नवादा: बिहार के नवादा में एक फौजी के साथ सिपाही ने मारपीट (Bihar Police Beat Soldier In Nawada) कर दी. शाहपुर चौक के पास वाहन जांच करते हुए सिपाही ने आर्मी जवान को बाइक चेकिंग के नाम पर पीट -पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी फौजी जवान को लेकर स्थानीय पीएचसी शेखोपुर सराय में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पावापुरी रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान शेखपुरा अंतर्गत मियनबिघा गांव निवासी आर्मी जवान नंदन कुमार के रूप में हुई.

ये भी पढे़ं- Gaya News: रुपए नहीं देने पर मारपीट करने वाला दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व माफिया भी धराए

कैंटीन से घर जाते फौजी की पिटाई: जख्मी आर्मी नंदन ने बताया कि राजगीर कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर वापस घर लौट रहे थे. तभी शाहपुर चौक के पास पुलिसकर्मियों ने रोककर बैग और मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने को कहा. तब जांच के लिए बैग और डिक्की खोल दिया. तब पुलिस ने एक-एक सामान को निकालकर दिखाने के लिए बोला. जिसपर हमने कहा कि खुद ही निकालकर जांच कर लो. इतने में मौजूद पुलिस कर्मी ने लाठी से प्रहार कर दिया. उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

"राजगीर मिलिट्री कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर वापस घर लौट रहा था. शाहपुर चौक के पास पुलिसकर्मियों ने रोककर बैग और मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने को कहा. जांच के लिए बैग और डिक्की खोल दिया. पुलिस ने कहा कि एक-एक सामान निकालकर दिखाओ. तभी हमने कहा कि खुद ही निकालकर जांच कर लो. इतने में पुलिस कर्मी ने लाठी से प्रहार कर दिया."- नंदन कुमार, घायल जवान

पुलिस की अवैध वसूली से परेशानी: फौजी की पिटाई समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की बर्बरता और अवैध वसूली के कारण स्थानीय लोग काफी आहत हैं. इस मामले पर ओपी थानाध्यक्ष वंदना कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच की जा रही है. इधर जानकारी मिल रही है कि पुलिस द्वारा मारपीट से आर्मी जवान के एक हाथ का उंगली भी टूट गया. जिसे गंभीर हालत में जख्मी होने के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी रेफर कर दिया.

Last Updated : Mar 28, 2023, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.