पटना/बस्ती: बिहार पुलिस ने मोस्ट वांटेड अजीत चौधरी (Most Wanted Criminal Ajit chaudhary) को गुरुवार को बस्ती में गिरफ्तार (Bihar Police arrested criminal from basti) कर लिया. बिहार पुलिस अपराधी को अपने साथ लेते गई. उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. दुष्कर्म मामले में उसकी तलाश थी. इसी मामले में दो आराेपी अभी भी फरार है. मामले में नवादा एसपी को हाईकोर्ट से फटकार लगायी गई थी.
ये भी पढ़ें-सारण में 2 थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिस कर्मी पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित
2 अपराधियों की तलाश जारीः बिहार पुलिस की स्पेशल टीम में शामिल सुभाष और विनय ने बताया कि पुलिस 3 अपराधियों की काफी समय से तलाश कर रही थी. इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन हर बार शातिर पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे. तीन अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अपराधी कल्पनाथ चौधरी और गिरजा शंकर अभी फरार हैं.
दुष्कर्म और डकैती का है आरोपः गौरतलब है कि वर्ष 2018 में बस्ती जनपद के सेलरहा गांव के रहने वाले 3 भाई कल्पनाथ चौधरी, गिरिजा शंकर चौधरी और अजीत चौधरी के खिलाफ बिहार प्रदेश के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना में रेप, डकैती के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था.
मामले में हाईकोर्ट में तलब हो चुके हैं एसपीः बिहार पुलिस पिछले 4 साल से इन तीनों अपराधियों को पकड़ पाने में विफल साबित हो रही. लेकिन जब हाईकोर्ट ने 6 नवंबर को एसपी नवादा को तलब किया, तब जाकर आनन-फानन में बिहार से बस्ती जनपद पहुंची बिहार की स्पेशल फोर्स ने रेकी करके तीनों वांटेड में से एक वांटेड अपराधी अजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
2018 दर्ज की गई है प्राथमिकीः बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के टांडा पुल के पास से बिहार पुलिस ने अजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई थी. जब संत कुटीर आश्रम की साध्वी ने बस्ती जनपद के सेलरहा गांव के निवासी कल्पना चौधरी और उसके दो भाई गिरजा शंकर चौधरी व अजीत चौधरी के खिलाफ बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद से ही बिहार पुलिस इन तीनों अपराधियों को पकड़ना तो दूर छू तक नहीं पाई थी.
यूपी पुलिस की मदद से हुई गिरफ्तारीः बिहार पुलिस ने बस्ती जनपद की पुलिस से मिलकर वर्ष 2021 में तीनों वांटेड अपराधियों के घर की कुर्की भी कर दी थी. फिर भी नवादा कोर्ट में हाजिर होने के बजाय यह लोग लगातार फरार चल रहे थे. जब पटना हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया और नवादा जिले के एसपी को तलब किया, तो एसपी ने अपनी छवि बचाने के लिए स्पेशल टीम गठित करके बस्ती भेज दिया. इसके बाद गुरुवार को एक अपराधी गिरफ्तार हो गया.
ये भी पढ़ें-UP पुलिस को बिहार में शराब लेकर चलना पड़ा महंगा, महाबोधि मंदिर में घुसते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार