नवादा: रविवार को बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने सुखाड़ की समस्या पर समीक्षा बैठक की. बैठक का आयोजन जिले के समाहरणालय में किया गया. इस दौरान विधायक कौशल यादव, विधायका अरुणा देवी, सलमान रागिब और जिलाधिकारी कौशल कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
क्या बोले प्रभारी मंत्री
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी तरह की योजनाओं की समीक्षा की गई और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
किसानों को मिले उनका हक
उन्होंने कहा कि तमाम समस्याओं को 15 दिन के अंदर दूर कर किसानों को जल्द से जल्द उनका हक दिया जाएगा. सुखाड़ पर उन्होंने कहा कि अभी वर्षा होने की संभावना है. बारिश होने पर किसानों की हालत ठीक हो सकती है. विपरीत हालातों के लिए निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. किसानों की हर प्रकार की सहायता के लिए तैयारी कर ली गई है.
जिले का हाल बेहाल
बता दें कि नवादा जिले में बारिश की स्थिति ठीक नहीं है. कम बारिश के कारण जिले का हाल बेहाल है. जिसके चलते जिले में सुखाड़ जैसी स्थिति बनती दिख रही है. अगर आने वाले दिनों में ठीक बारिश नहीं हुई तो इस साल फिर नवादा जिला सूखे की चपेट में होगा. हालांकि सुखाड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है.