नवादा: बिहार विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने मंगलवार को नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. बोर्ड के सदस्य सुल्तानगंज, नरपतगंज एवं राजगीर विधानसभा के विधायक टीम में शामिल रहे. विधायकों ने सदर अस्पताल के सभी वार्डो का जायजा लिया और हर वार्ड में उन्होंने कई कमियां पाई. उन्होंने कहा सर्वाधिक कमी साफ-सफाई को लेकर दिखी, जहां उन्होंने मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
महिला वार्ड का हाल बेहाल: महिला वार्ड में सबसे ज्यादा त्रुटि पाई गई, जहां सभी शौचालय बंद पाए गए और शौचालय की हालत खराब दिखी. साथ ही स्नान करने की भी कोई व्यवस्था नहीं दिखी. इन सभी जनसुविधा को देखने वाला कोई नहीं था और न ही रोगियों की सुनी जा रही है. नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि "अस्पताल में अधिकारियों की नहीं चलती है और यही कारण है कि अस्पताल के हर हिस्से में कुछ न कुछ कमी पाई जा रही है. इसको लेकर उन्होंने मौके पर उन्हें फटकार भी लगाई है."
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई: विधानसभा की टीम ने सभी अधिकारियों को यह आदेश दिया कि व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाया जाए, नहीं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई करने वाले एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की बात भी कही. साथ हीं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार को लिखित रूप से सूचना दिए जाने की बात कही. मौके पर सिविल सर्जन रामकुमार प्रसाद ,एसडीएम अखिलेश कुमार एवं तमाम चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
पढ़ें-आधी रात को अचानक सदर अस्पताल पहुंचे विधायक, अस्पताल का किया निरीक्षण