ETV Bharat / state

नवादा में बड़ी कार्रवाई, शराबी और शराब कारोबारी समेत 51 गिरफ्तार - नवादा में शराबी और शराब कारोबारी समेत 51 गिरफ्तार

नवादा जिले में शराब के खिलाफ जोरदार अभियान चल रहा है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. इसमें 24 विक्रेता एवं निर्माता और 27 शराबी यानी 51 लोग गिरफ्तार किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 7:00 PM IST

नवादा : नवादा जिले में शुक्रवार 26 अगस्त को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की (big action against liquor in nawada). जिले में कई ठिकानों पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई. मौके से 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया.(51 alcoholic and liquor businessman arrested) इसमें 24 शराब निर्माता व विक्रेता और 27 नशेड़ी शामिल हैं. मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद टीम की ओर से ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें :- नवादा: शराब बेचने का किया विरोध तो अपराधियों ने कर दी हत्या

दर्जन भर से अधिक स्थानों पर हुई छापेमारी : देसी और महुआ बताया गया कि नवादा के मद्य निषेध अधीक्षक निर्देश पर जिले के मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से जिले के विभिन्न ठिकानों जिसमें मिर्जापुर मुसहरी सहित गोसाई बीघा, भट्ट बीघा, परमा, वनगंगा, जमालपुर, आमीपुर, बरेव मोड़, सगमपुर, लोहपुरा, खरीदी बीघा, समाय डिबरी, लक्ष्मीपुर, गोणावा, रजौली के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब, चुलाई शराब एवं जावा महुआ के साथ कुल 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार लोगों में 24 विक्रेता एवं निर्माता और 27 शराबी : गिरफ्तार लोगों में 24 विक्रेता एवं निर्माता और 27 शराबी है. एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया. चार व्यक्तियों पर फरार होने का अभियोग भी दर्ज किया गया है. उत्पाद टीम की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि इसके पहले 17 अगस्त को भी उत्पाद विभाग की ओर से इसी प्रकार की कार्रवाई गई थी. तब 53 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

ये भी पढ़ें :- नवादा: शराब के नशे में गिरफ्तार शख्स की कोर्ट में पेशी के दौरान मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप

नवादा : नवादा जिले में शुक्रवार 26 अगस्त को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की (big action against liquor in nawada). जिले में कई ठिकानों पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई. मौके से 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया.(51 alcoholic and liquor businessman arrested) इसमें 24 शराब निर्माता व विक्रेता और 27 नशेड़ी शामिल हैं. मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद टीम की ओर से ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें :- नवादा: शराब बेचने का किया विरोध तो अपराधियों ने कर दी हत्या

दर्जन भर से अधिक स्थानों पर हुई छापेमारी : देसी और महुआ बताया गया कि नवादा के मद्य निषेध अधीक्षक निर्देश पर जिले के मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से जिले के विभिन्न ठिकानों जिसमें मिर्जापुर मुसहरी सहित गोसाई बीघा, भट्ट बीघा, परमा, वनगंगा, जमालपुर, आमीपुर, बरेव मोड़, सगमपुर, लोहपुरा, खरीदी बीघा, समाय डिबरी, लक्ष्मीपुर, गोणावा, रजौली के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब, चुलाई शराब एवं जावा महुआ के साथ कुल 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार लोगों में 24 विक्रेता एवं निर्माता और 27 शराबी : गिरफ्तार लोगों में 24 विक्रेता एवं निर्माता और 27 शराबी है. एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया. चार व्यक्तियों पर फरार होने का अभियोग भी दर्ज किया गया है. उत्पाद टीम की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि इसके पहले 17 अगस्त को भी उत्पाद विभाग की ओर से इसी प्रकार की कार्रवाई गई थी. तब 53 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

ये भी पढ़ें :- नवादा: शराब के नशे में गिरफ्तार शख्स की कोर्ट में पेशी के दौरान मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.